
Bhuvan Bam का नाम तकरीबन हर भारतीय युवा जानता है। और जिन्होंने नहीं सुना वो भुवन को BB Ki Vines नाम से पहचानते हैं। एक ही बंदे के इतने सारे कैरेक्टर! जिस ने भी सबसे पहले बीबी की वाइन्स की पहली वीडियो देखी उसने ऐसा ही रिएक्शन दिया है। YouTube की दुनिया का चमकता सितारा है भुवन बाम जिसके पास अभी 25.4 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं। एक छोटे से कमरे में खुद से ही वीडियो बनाने वाला यह शख्स आज इंडिया की फेमस सेलेब्रेटी में से एक है जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्टार्स के साथ काम कर चुका है। अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाला भुवन बाम अब OTT platform Disney+ Hotstar पर अपनी Taaza Khabar लेकर आ रहा है।
Bhuvan Bam OTT debut
बीबी की वाइन्स से मशहूर हुए भुवन बाम यूट्यूब पर तो राज कर ही चुके हैं वहीं अब एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं। भुवन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया हैंडल Instagram के जरिये दी है। इंस्टा पोस्ट में बीबी ने बताया है कि उनकी आने वाली सीरीज़ का नाम Taaza Khabar (ताजा खबर) और यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी। ताजा खबर का प्रोडक्शन बीबी की वाइन्स के तहत रोहित राज करेंगे जिसका निर्देशन हिमांक गौर कर रहे हैं। इसके साथ ही अरविन भंडारी, अजीज दलाल, अब्बास दलाल और हुसैन दलाल भी Taaza Khabar में शामिल रहेंगे।
भुवन ने पीटा ढिंढोरा
यूट्यूब पर शार्ट वीडियोज़ बनाने वाले वह भुवन बाम ने कंटेंट क्रिएशन के मामले में लोगों में खूब लोकप्रियता हासिल की थी। कुछ समय पहले ही उन्होंने यूट्यूब पर एक सीरीज़ की शुरूआत की थी जिसका नाम ‘ढिंढोरा’ था। इस यूट्यूब सीरीज़ को भी काफी पसंद किया गया था। ‘ढिंढोरा’ में भुवन ने कॉमेडी के अलावा भी अपनी अदाकारी को प्रूव किया था। वहीं अब ‘ढिंढोरा’ की सफलता के बाद बीबी ताजा खबर में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाएंगे। यह पहली बार होगा जब भुवन का कोई काम ओटीटी पर देखने को मिलेगा।