चंद दिनों में Call of Duty Mobile गेम के डाउनलोड्स पहुंचे 3.5 करोड़ के पार, क्या PUBG को होगी पेरशानी

Join Us icon

गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए हाल ही में टेंसेंट गेम्स ने Call of Duty मोबाइल गेम को 1 अक्टूबर को आखिरकार ऑफिशियल तौर पर रिलीज कर दिया था। वहीं, पबजी की तरह ही इस गेम ने काफी कम समय में रिकॉर्ड बनाने का कारनाम कर दिखाया गया है। गेम को बेहद ही कम समय में 3.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं। यह गेम Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

भारत में भी यह मोबाइल गेम कम समय में काफी पॉप्युलर हुआ है। इस गेम को 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करवाया गया है। Activision की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक Call of Duty मोबाइल ऐप दूसरे ऐप के मुकाबले सबसे कम समय में इतनी बार डाउनलोड किया गया है। इसे भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, क्या है PUBG की फुल फॉर्म ?

काफी समय से यह गेम Beta वर्जन पर चल रहा था और कुछ ही प्लेयर्स को इसे खेलने का मौका मिला था। वहीं, अब यह गेम सभी के लिए उपलब्ध हो चुका है। Call of Duty: Mobile एक फ्री टू प्ले गेम है जिसमें आपको पैक्स मैप्स, मोड्स, हथियार मिलते हैं। इस गेम की टक्कर इंडिया में सबसे पॉप्यूलर मोबाइल गेम पबजी से है। इसे भी पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने काट डाला पिता का सिर

बता दें कि प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड यानी पबजी गेम की लोकप्रियता आज अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हाल ही में गूगल ने भी PUBG मोबाइल को बेस्ट गेम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था, जो कि गूगल प्ले पर अब तक 200 मिलियन से ज्यादा (20 करोड़ से अधिक) डाउनलोड हो चुका है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here