
स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए खास आॅफर पेश किया है। कंपनी ने दो आॅफर्स की घोषणा की है जिसके लिए कंपनी ने टेलीकॉम कंपनी जियो और डिजीटल वॉलेट पेटीएम से हाथ मिलाया है। टेक कंपनी जियोनी द्वारा एक ओर जहां अपने यूजर्स को 60जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जा रहा है वहीं पेटीएम पर 350 रुपये की खरीद पर 250 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ इनफोकस का यह सस्ता फोन
जियोनी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए शानदार आॅफर शुरु किए हैं। ‘जियो-जियोनी’ नाम कंपनी ने अपना पहला आॅफर पेश किया है। इसमें वो जियोनी स्मार्टफोन धारक जो रिलायंस जियो का नंबर यूज कर रहे हैं, उन्हें हर 309 रुपये वाले रिचार्ज पर 10जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा।
जियो-जियोनी आॅफर का फायदा जियोनी स्मार्टफोन यूजर 31 मार्च 2018 तक उठा सकते हैं। इस आॅफर के तहत अधिकतम 6 बार अतिरिक्त डाटा पाया जा सकता है। इस हिसाब से जियोनी की ओर से जियो ग्राहकों को 60जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 की जानकारी हुई लीक, 7एनएम चिपसेट पर होगा निर्माण
इसी तरह जियोनी इंडिया जियोनी स्मार्टफोन पर पेटीएम का उपयोग करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक वाउचर प्रदान कर रहा है। इस आॅफर के तहत जियोनी ए1 और पी7 मैक्स स्मार्टफोन यूजर पेटीएम मॉल से 350 रुपये से अधिक की शॉपिंग करने पर 250 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। यह आॅफर 2 बार की डील पर वैध है।
जियो-जियोनी आॅफर का लाभ जियोनी इंडिया द्वारा जियोनी ए1, एम5 प्लस, एस6 प्रो, ऐलीट ई8, पी7 मैक्स, मैराथन एम5 लाइट व अन्या स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है।

















