8 जीबी रैम, 4000एमएएच बैटरी और 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Honor 20 Lite (Youth Edition) लॉन्च

Join Us icon

Honor को लेकर कई दिनों से खबर आ रही थी कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है और इसके तहत Honor 20 सीरीज़ का ही एक नया फोन टेक मार्केट में दस्तक देने वाला है। वहीं आज कंपनी की ओर से नए फोन से पर्दा उठा दिया गया है। यह नया डिवाईस Honor 20 Lite (Youth Edition) नाम से लॉन्च हुआ है जो फिलहाल सिर्फ चीनी बाजार में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईये नज़र डालते हैं नए Honor स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत पर।

Honor 20 Lite

Honor 20 Lite (Youth Edition) को 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर पेश हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने हाईसिलिकॉन किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 एमपी6 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रही है Redmi Note 8T स्मार्टफोन, पहली फोटो आई सामने

Honor 20 Lite के इस एडिशन को तीन रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह 6जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी और 128 जीबी मैमोरी दी गई है। Honor 20 Lite (Youth Edition) के सबसे बड़े वेरिएंट को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इन तीनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

Honor 20 Lite Youth Edition launched 8gb ram 4000mah battery 48mp triple rear camera

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 20 Lite (Youth Edition) ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A80 की कीमत में हुई 8,000 रुपए की कटौती, जानें नया प्राइस

Honor 20 Lite (Youth Edition) डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए जहां इसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Honor 20 Lite (Youth Edition) में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 40वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।

कीमत

Honor 20 Lite (Youth Edition) की कीमत की बात करें तो चीन में इस फोन के 4जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 1399 यानि तकरीबन 14,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन के 6जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (तकरीबन 15,000 रुपये) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 युआन (तकरीबन 17,000 रुपये) है। इसी तरह Honor 20 Lite (Youth Edition) के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1899 युआन यानि तकरीबन 19,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here