BGMI डाउनलोड कैसे करें मोबाइल पर, जानें यहां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/05/Battlegrounds-Mobile-India.jpg

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) अब भारत में डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने गेम के लिए 2.5 अपडेट भी जारी कर दिया है। हालांकि BGMI का नया वर्जन पिछले वर्जन की तुलना में थोड़ा अलग है। आप चाहें, तो BGMI ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानें एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइस पर ऐप को डाउनलोड करने का तरीका।

BGMI डाउनलोड कैसे करें ( एंड्रॉयड फोन पर) 

एंड्रॉयड डिवाइस पर बीजीएमआई (BGMI) को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करेंः

Battlegrounds Mobile India

स्टेप-1: पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और यहां BGMI सर्च करें।
स्टेप-2:  बीजीएमआई ऐप के नीचे इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा, उस पर टैप कर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-3: गेम को डाउनलोड करने से पहले देख लें कि आपके फोन में पर्याप्त स्टोरेज हो।
स्टेप-4: एक बार पुष्टि हो जाने के बाद गेम आपके डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
स्टेप-5: डाउनलोड और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को कंप्लीट होने का इंतजार करें।

बीजीएमआई डाउनलोड कैसे करें (iOS पर )

आप अपने आईफोन (iPhone) या फिर आईपैड (iPad) पर BGMI को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

bgmi

स्टेप-1:  सबसे पहले अपने आईफोन और आईपैड पर बीजीएमआई ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऐपल ऐप स्टोर को ओपन करें।
स्टेप-2: यहां पर सर्च बॉक्स में BGMI लिख कर सर्च करें। यहां पर आप सीधे इस लिंक के माध्यम से भी बीजीएमआई पेज पर पहुंच सकते हैं।
स्टेप-3: इसके बाद डाउनलोड और इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए इंस्टॉल बटन पर टैप करें।
स्टेप-4:  अब अपने डिवाइस पर गेम को डाउनलोड और इंस्टॉल होने की प्रतीक्षा करें।
स्टेप-5: एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद आप आसानी से गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।

बीजीएमआई एपीके फाइल कैसे डाउनलोड करें

अगर आप एपीके फाइल के जरिए बीजीएमआई ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

bgmi

स्टेप- 1: अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर वेब ब्राउजर को ओपन करें।
स्टेप- 2: एपीके फाइल को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक बीजीएमआई वेबसाइट या एपीके मिरर जैसे विश्वसनीय ऐप स्टोर पर जाएं।
स्टेप- 3: सर्च बार में बीजीएमआई लिख कर सर्च करें।
स्टेप- 4: क्राफ्टन (Krafton) के आधिकारिक बीजीएमआई ऐप पर क्लिक करें।
स्टेप- 5: इसकी प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए ऐप डिटेल, रिव्यूज, रेटिंग आदि की जांच करें।
स्टेप- 6: अब डाउनलोड या इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
स्टेप- 7:  डाउनलोड और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने का प्रतीक्षा करें।
स्टेप- 8: एक बार गेम इंस्टॉल हो जाने पर बीजीएमआई को लॉन्च कर सकते हैं। आपको अकाउंट सेटअप करने और खेलने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा।

BGMI के लिए डिवाइस रेडी है या नहीं, ऐसे चेक करें

बीजीएमआई को एंड्रॉयड डिवाइस पर खेलना चाहते हैं, तो फिर डिवाइस में निम्न स्पेसिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी:

बीजीएमआई को आईओएस डिवाइस पर खेलना चाहते हैं, तो फिर डिवाइस में निम्न स्पेसिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी:

बीजीएमआई ऐप की डाउनलोड साइज क्या है

अगर आप गूगल प्ले स्टोर से नया बीजीएमआई गेम डाउनलोड करते हैं, तो इसका आकार लगभग 960 MB होता है। गेम के बेसिक फीचर के लिए डिवाइस में कम से कम 2जीबी स्पेस रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि एक बार जब आप सभी रिसोर्स पैक, मैप्स, ऑडियो सेटिंग्स आदि डाउनलोड कर लेते हैं, तो डाउनलोड का आकार काफी बढ़ जाता है।

BGMI का लेटेस्ट फीचर

बीजीएमआई खिलाड़ियों के लिए टाइम लिमिट क्या है?

Krafton ने पुष्टि की है कि उसने खिलाड़ियों के लिए डेली टाइम लिमिट लागू की है। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए प्लेटाइम 3 घंटे का होगा, जबकि बाकी खिलाड़ी रोजाना 6 घंटे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया खेल सकेंगे। इसके अलावा, नाबालिगों के लिए गेम में पैरेंटल वेरिफिकेशन और डेली टाइम-लिमिट भी होगी।