आप अपने एंडरॉयड फोन को पिन, पासवर्ड और फिंगरप्रिंट से प्रोटेक्ट रखते हैं लेकिन प्ले स्टोर को प्रोटेक्ट नहीं रखते। ऐसे में आपकी थोड़ी सी भूल से भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि सच बात यह है कि हर किसी को मालूम भी नहीं कि गूगल प्ले स्टोर को भी पासवर्ड से प्रोटेक्ट किया जा सकता है जबकि यह फीचर एंडरॉयड फोन में पहले से उपलब्ध है।
इस फीचर की खास बात यह कही जा सकती है कि पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के बाद भी प्ले स्टोर को ओपने किया जा सकता है। परंतु बिना पासवर्ड किसी भी डिजिटल कंटेंट की खरीदारी नहीं की जा सकती। जैसे बुक, गेम, ऐप या मूवि। किसी भी तरह के पेड कंटेंट के लिए आपको प्ले स्टोर का पासवर्ड डालना ही होगा।
दूसरे को जाने बिना कैसे पढ़ें व्हाट्सऐप मैसेज
गूगल प्ले स्टोर को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के लिए
1. सबसे पहले आपको अपने एंडरॉयड फोन में प्ले स्टोर को ओपेन करना है।
2. यहां बाईं ओर उपर में मेन्यू का आॅप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें। इसके साथ ही सभी आॅप्शन स्क्रीन पर आ जाएंगे।
3. इसमें नीचे की ओर आपको सेटिंग का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें।
4. सेटिंग में आपको आॅथेंटिकेशन आॅप्शन फोर पर्चेज का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करना है।
5. यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे। फोर आॅल पर्चेज, फोर एवरी 30 मिनट्स और नेवर।
यदि आप फोर आॅल पर्चेज के विकल्प का चुनाव करते हैं तो गूगल प्ले से किसी भी तरह के डिजिटल कॉन्टेंट की खरीदारी पर आपको पासवर्ड डालना होगा। चाहे आप एप्स खरीदें, मूवी, बुक या डिवाइस।
एंडरॉयड फोन के स्क्रीन में हो रही है समस्या, जानें कैसे करें उसे ठीक
वहीं यदि आपने 30 मिनट के विकल्प का चुनाव करते हैं तो 30 मिनट तक लगातार खरीदारी कर सकते हैं। इसके बाद आपको पासवर्ड डालना होगा। इसी तरह यदि आपने नेवर का चुनाव किया है तो किसी भी तरह की खरीदारी के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।
पुराने एंडरॉयड फोन में
पुराने एंडरॉयड फोन में आॅथेंटिकेशन आॅप्शन फोर पर्चेज का विकल्प नहीं मिलेगा। उन फोंस में आपको गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में पासवर्ड का विकल्प मिलेगा। आप पाासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह की खरीदारी करने पर आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा।
Comments are closed.