
फोन महंगा हो या सस्ता आपका प्यारा होता है। आप नहीं चाहते कि थोड़े समय के लिए भी कोई आपसे उसे ले जाए। फोन की लत आज इस कदर हो गई है कि थोड़े समय लिए भी कोई ले जाए तो आप असहज हो जाते हैं। आपके फोन में कई निजी जानकारियां होती हैं। उसमें आपके फोटोज़ और वीडियो से लेकर ईमेल और कई डॉक्यूमेंट भी होते हैं। ऐसे में यदि फोन चोरी हो जाए तो क्या गुजरती है आसानी से समझा जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि अपने फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रखें। जिससे कि फोन चोरी हो जाए तो आप उसका पता लगा सकें और यदि वापस न भी मिले तो कम से कम डाटा पूरी तरह से नष्ट कर दें। आगे हमनें एंडरॉयड फोन बचाने के लिए ऐसे ही 6 उपाय सुझाए हैं।
1. लॉक स्क्रीन का करें उपयोग
फोन की सुरक्षा के लिये यह सबसे पहला उपाय है। अक्सर हम यही सोचकर फोन लॉक नहीं करते कि कौन चोरी कर सकता है। परंतु यह बेहद ही नुकसानदेह होता है। यदि फोन चोरी हो जाए तो कोई भी डाटा निकाल सकता है। इतना ही नहीं चोरी नहीं भी होता है तो डाटा चोरी का डर होगा। इसलिए आप अपने फोन को हमेशा पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखें। यदि फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है तो इससे भी सिक्योर कर सकते हैं।
मैमोरी कार्ड में ऐप नहीं हो रहा है इंस्टॉल जानें कैसे करें उसे ठीक
2. पासवर्ड को रखें हाइड
कई लोग अपने फोन को पैटर्न और पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखते हैं। हालांकि पासवर्ड को वो विजिबल कर देते हैं। यह भी नुकसान है। हमेशा पासवर्ड को हाइड रखें। फोन की सेटिंग में जहां आप पासवर्ड या पैटर्न सेट करते हैं वहां हाइड करने का विकल्प मिलेगा।
3. ऐप को करें हाइड आॅर लॉक
फोन लॉक के साथ आप ऐप को भी पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखें तो ज्यादा बेहतर है। पुराने एंडरॉयड फोन में ऐप लॉक करने का विकल्प ओएस में नहीं है ऐसे में आप थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं। वहीं नए एंडरॉयड फोन में ऐप लॉक करने का विकल्प ओएस में ही है। वहीं कुछ संवेदनशील ऐप को आप हाइड कर के रखें तो ज्यादा बेहतर है। हाइड करने में ऐप आपके फोन में होंगे लेकिन वे मेन्यू ट्रे में दिखाई नहीं देंगे।
फोन बैटरी जल्दी हो रही है खत्म, जानें कैसे करें उसे ठीक
4. अपने फोन को करें ट्रैक
आपको शायद मालूम नहीं है कि आपके एंडरॉड फोन में एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर होता है जिससे कि आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। फोन खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में यह आपको वास्तविक स्थिति बताएगा। इससे आप पता कर सकते हैं कि आपका फोन अभी किस जगह पर है और यदि आस-पास है तो फोन को रिंग कर पता कर सकते हैं।
5. लोकेशन सर्विस को करें आॅन
अपने डिवााइस में लोकेशन सर्विस को भी हमेशा आॅन रखें। इससे यदि डिवाइस खो जाता है या चोरी हो जाता है तो एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर के माध्यम से आप आसानी से उसे ट्रैक कर सकते हैं।
6. इनक्रिप्शन मैसेंजर का करें उपयोग
यदि आप मैसेजिंग ऐप का उपयोग करते हैं तो इनक्रिप्शन का उपयोग जरूर करें। इससे डाटा चोरी होने की स्थिति में कोई भी बगैर डीक्रिप्ट कोड के कोई आपके मैसेज को पढ़ नहीं सकता।
ये टिप्स कैसे हैं फायदेमंद
उपर हमनें फोन की सुरक्षा के लिए पांच उपाय सुझाए हैं। अब सवाल यही है कि आखिर इन ट्रिक्स से कैसे सुरक्षा की जा सकती है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
सबसे पहले स्क्रीन लॉक की बात करते हैं। यदि आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपके फोन का उपयोग कोई तब तक नहीं कर सकता जब तक कि स्क्रीन लॉक न करे। ऐसी स्थिति में या तो वह डाटा को डीलिट करेगा। नहीं तो फोन उपयोग नहीं करेगा।
पासवर्ड को इसलिए हाइड रखना जरूरी है कि भीड़-भाड़ में भी कोई उसे देख न सके। वहीं यदि फोन चोरी भी होता है तो पासवर्ड पता न कर सके। इसी तरह एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर से आप न सिर्फ अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं बल्कि उसके माध्यम से आप चोरी हुए फोन में मैसेज भेज सकते हैं और चाहे तो फोन का पूरा डाटा नष्ट कर सकते हैं। डाटा इनक्रिप्शन की स्थिति में यदि आपके फोन में कार्ड लगा है और कार्ड में आप बैकअप लेते हैं। किसी ने कार्ड निकाल भी लिया तो भी आपका डाटा उपयोग नहीं कर सकता। इसलिए सभी एंडरॉयड उपभोक्ता के लिए उपर दिए गए ये 6 टिप्स बेहद उपयोगी हैं























