सिर्फ 3 सेटिंग से आपका एंड्रॉयड फोन हो जाएगा फास्ट

Join Us icon

कभी भी एंड्रॉयड फोन की खरीदारी करते हैं तो कोशिश यही होती है कि उसकी रैम और स्टोरेज ज्यादा से ज्यादा हो। हालांकि उसका फायदा भी होता है कुछ दिन आपका फोन सही से काम करता है। परंतु थोड़े दिनों में ही हकिकत सामने आने लगती है। फोन में चाहे 2 GB रैम हो, 4 GB रैम हो या फिर 8 GB थोड़े समय में धीमें हो ही जाते हैं। हालांकि उसका एक उपाए है कि कैशे मैमोरी को आप क्लियर कर देते हैं। परं​तु इसमें काफी डाटा नष्ट भी हो जाता है। इसलिए अक्सर लोग कैशे क्लिकर करने से बचते रहते हैं और कुछ हद तक सही भी है। ऐसे में कुछ ट्रिक्स हैं जो बिना कैशे क्लियर किए भी आपके फोन को फास्ट कर देते हैं। खास बात कही जा सकती है कि इसके लिए आपको बहुत लंबी चौड़ी प्रक्रिया अपनाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ फोन की सेटिंग में तीन बदलाव करने हैं। तो चलिए बताते हैं तरीका।

डेवलपर्स मोड को करें ऑन
how-to-speedup-android-phone
एंड्रॉयड फोन में डेवलपर्स मोड होता है। हालांकि कंपनी इसे छुपा देती है और इसे आपको ऑन करना होता है। यह ऑप्शन आपको साधारण सेटिंग में नहीं मिलेगा। बल्कि इसे एक ट्रिक्स से ऑन करना होता है। डेवलपर्स मोड को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है और वहां से अबाउट फोन का चुनाव करना है। इसे भी पढ़ें: Whatsapp का यह ​ट्रिक है आपके बड़े काम का

अबाउट फोन का विकल्प कई फोन में उपर में ही होता है जबकि कई कंपनियां उसे नीचे की ओर देती हैं। जब आप इसमें क्लिक करेंगे तो कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आपको बिल्ट नंबर का चुनाव करना है और इस पर सात बार टैप करें। इसके साथ ऑप्शन आ जाएगा कि डेवलपर्स मोड ऑन कर दिया गया है। अब आप जब बाहर सेटिंग में आएंगे तो डेवलपर्स ऑप्शन मिलेगा। आपको बता दूं कि सभी फोन में डेवलपर्स मोड का आॅप्शन होता है लेकिन ब्रांड के हिसाब से इसकी सेटिंग में बदलाव कर दिया जाता है। कई फोन में सॉफटवेयर इन्फॉर्मेंशन के अंदर बिल्ट नंबर का विकल्प मिलेगा तो कई फोन में इसके लिए आपको वर्जन पर क्लिक करना होता है। इसे भी पढ़ें: जानें कैसे करें अपने मोबाइल नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट, देखें का MNP सबसे फास्ट तरीका

फोन को फास्ट करने के लिए इन तीन सेटिंग में करें बदलाव
अब जब डेवलपर्स ऑप्शन ऑन हो गया है तो आपको उसे क्लिक करना है। यहां थोड़ा नीचे की ओर जाएंगे तो आपको तीन विकल्प मिलेंगे। इसमें पहला विकल्प विंडोज एनिमेशन स्केल, दूसरा ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल और तीसरा एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल दिखाई देगा आपको तीनों को बारी—बारी से क्लिक करना है सभी स्केल को ऑफ कर देना है। इसके साथ ही यदि आपको फोन में लैग, हैंग या फिर धीमें होने की समस्या दिखाई दे रही है तो खत्म हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here