जानें आइडियो ने क्यों उड़ाया रिलायंस जियो का मजाक

Join Us icon

रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतियोगिता के बाद लगभग सभी आपरेटरों ने अपने डाटा और कॉल शुल्क में भारी कमी की है। वहीं विज्ञापन की मदद से भी आॅपरेटर्स जियो को निशाना बनाने लगे हैं। कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने 9,000 रुपये तक का फ्री डाटा की बात कही थी। वहीं आइडिया ने अपने विज्ञापन में सीधे जियो को टारगेट किया है। अपने विज्ञापन में आइडिया ने फ्री की आदत मत डालो की बात कही है।

हाल में कंपनी ने एक विज्ञापन लॉन्च किया है जिसमें नो फ्रीजी आइडिया 4जी की बात कहकर जियो की फ्री सर्विस का मजाक उड़ाया गया है। साथ ही साथ ही साथ जियो के तीन महीने फ्री सर्विस पर भी निशाना साधा गया है।

बीएसएनएल दे रहा है 26 रुपये में 26 घंटे का टॉकटाइम

विज्ञपान में दो लड़कों को एक कार में दिखाया गया है। जहां एक लड़का फ्री पार्किंग में कार पार्क कर रहा होता है वहीं दूसरा आइडिया के 4जी नेटवर्क पर मूवी डाउनलोडिंग कर रहा होता है। इसी दौरान दूसरे लड़के द्वारा जानकारी दी जाती है कि आइडिया का नेटवर्क 4 लाख से ज्यादा गांवों और शहरों में है। इसी दौरान गाड़ी पार्क कर दी जाती है और कुछ ही देर में अ​नअधिकृत पार्किंग से उठा लिया जाता है और उसी वक्त नसीहत दी जाती कि फ्री की आदत मत डालो, फ्रीजी आइडिया 4जी।

जियो इफेक्ट: एयरटेल का मुनाफा हुआ बेहद कम

हालांकि इससे पहले भी हम आइडिया का विज्ञापन देख चुके हैं और हर विज्ञापन काफी असरदार रहा है। यह विज्ञापन भी अपनी छाप छोड़ता है। हालांकि इस विज्ञापन को देखने के बाद आपकी प्रतिक्रिया कैसी होगी यह कहा नहीं जा सकता। आइडिया के इस विज्ञापन को आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

No posts to display