12 गलतियां जिनकी वजह से बंद हो सकता है आपका फेसबुक अकाउंट

Join Us icon

एक बार आपने फेसबुक ओपेन कर लिया तो फिर रुकते कहां है। एक के बाद एक पोस्ट और फिर उन पर लगातार कमेंट। लाइक, शेयर, पोक और टैग फेसबुक पर जाने के बाद फिर इधर—उधर देखने की जरूरत नहीं होती उसी में लोग खो जाते हैं। परंंतु पोस्ट और कमेंट के दौरान कई बार आप ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। यदि एक बार आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया तो फिर उसे खोलने में आपके पसीने छूट जाएंगे। फेसबुक का उपयायेग आप कर रहे हैं तो जरूरी है कि उसके नियम और कायदों को भी भली भांती जानें। जाने-अनजाने ऐसी गलतियों से बचें जिससे अकाउंट ब्लॉक न हो जाए। तो हम बताते हैं आपको ऐसी ही 12 गलतियां जिन्हें फेसबुक पर कभी नहीं करनाा चाहिए। नहीं तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

1. बार-बार गलत पासवर्ड डालना
कई बार हम पासवर्ड भूल जाते हैं और जिसकी वजह से फेसबुक अकाउंट नहीं खुलता। परंतु हम फॉरगोट पासवर्ड करके नया पासवर्ड बनाने के बजाए बार—बार गलत पासवर्ड डालते रहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि इससे आपके फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसलिए फेसबुक पर ऐसी गलती न दोहराएं।

कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट के अलावा ये 10 शानदार कार्य करेगा आपका फोन

2. गलत नाम से फेसबुक
कई बार लोग दूसरों को तंग करने के लिए गलत नाम से फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं। परंतु आपको मालूम नहीं कि आप तभी तक बचे हैं जब तक कि फेसबुक की नजर में आ न जाएं। यदि किसी ने रिपोर्ट कर दिया तो या किसी दूसरे कारण से फेसबुक को मालूम हो गया कि आप गलत नाम से अकाउंट चला रहे हैं तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।
facebook-google-ban
3. गाली-ग्लॉज
फेसबुक पर कई लोग बहुत ज्यादा गाली ग्लॉज करते हैं लेकिन फेसबुक इस तरह के कंटेंट को पोस्ट करने से मना करता है। कई लोग इस तरह के पोस्ट करके बच जाते हैं लेकिन आपाके मालूम नहीं है कि यदि किसी ने रिपोर्ट कर दिया और जांच में आप सही पाए गए तो अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके बाद चाह कर कर भी अकाउंट को ओपेन नहीं कर सकते। यदि कोई गाली—ग्लॉज करता है तो आप भी उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। फेसबुक प्रतिक्रिया के लिए है न कि अभद्रता के लिए।

आपके फोन में है कोई भी समस्या तो ऐसे कर सकते हैं पता

4. आपत्तिजनक कंटेंट
कंटेंट को जांचने के लिए फेसबुक फिल्टर्स का उपयोग करता है। ऐसे में य​दि आपके फेसबुक प्रोफाइल पर कुछ आपत्तिजनक कंटेंट मिलत है तो कंपनी आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देगी। वहीं फेसबुक का कंटेंट अपमानजनक भी नहीं होना चाहिए। अर्थात आपके पोस्ट में किसी को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।

5. 200 से ज्यादा ग्रुप से जुड़ना
अक्सर लोग फेसबुक पर ज्यादा लोगों से जुड़ने की चाह में ढेर सारा ग्रुप ज्वाइन कर लेते हैं। परंतु आपको मालूम होना चाहिए कि यदि ग्रुप की संख्या 200 से ज्यादा हो जाए तो आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।
facebook-eye
6. कॉपी पेस्ट
फेसबुक पर आप एक ही तरह के कंटेंट ढेर सारे मैसेजेस में न लिखें या फिर एक ही मैसेज को सभी के वॉल पर कॉपी पेस्ट न करें। नहीं तो इसे स्पैम मानकर आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

आपका एंडरॉयड फोन कर सकता है ये 5 अनोखे काम

7. हैक अकाउंट
आपने फेसबुक पर अकाउंट बनाया है तो फेसबुक भी आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी लेता है। ऐसे में यदि कभी कोई हैकर आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश करता है तो भी आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा या कंपनी को लगता है कि हैक हो गया है तो भी अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।

8. विज्ञापन
फेसबुक अकाउंट के ब्लॉक का एक कारण विज्ञापन भी हो सकता है। य​​दि फेसबुक को मालूम हो गया कि आप अपने अकाउंट से किसी तरह का विज्ञापन प्रदर्शित कर रहे हैं तो भी आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

9. एक साथ कई ग्रुप पर पोस्ट
फेसबुक उपयोग करने के दौरान यदि आप एक साथ कई ग्रुप और वाल पर पोस्ट करते हैं तो भी आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। कंपनी इसे स्पैम मानती है।
facebook-1
10. जानवरों के फेसबुक
यदि आपने गाय और कुत्ता आदि के नाम पर फेसबुक नहीं बन सकते। हालांंकि कई लोग हैं जिन्होंने अपने जानवरों के लिए फेसबुक अकाउंट बना रखा है लेकिन कंपनी इसे रोकती है और फेसबुक फिल्टर में आने पर इसे ब्लॉक किया जा सकता है।

11. एक साथ ढेर सारे लोगों को जोड़ना
फेसबुक पर आप एक बार में ​अधिकतम 5,000 लोगों के साथ आपने अकाउंट की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप इससे ज्यादा लोगों को जोड़ते हैं तो भी आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। कंपनी को अहसास हो गया कि कुछ गलत हो रहा है तो आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

12. ज्यादा पोक
यदि आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को लगातार पोक करते हैं तो भी आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। वहीं यदि अपने फेसबुक अकाउंट से पोक करने के लिएए किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते हैं तो भी अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।

No posts to display