MG Astor भारत में पर्सनल एआई असिस्टेंट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ लॉन्च,

Join Us icon

MG Motors ने भारत में नई मिड साइज SUV Astor को लॉन्च कर दिया है। MG Motor की Astor SUV को पर्सनल AI असिस्टेंट और फर्स्ट इन सेगमेंट ऑटोनोमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। Astor एसयूवी MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS का पेट्रोल वर्जन है। साइज की बात करें तो Astor कंपनी की भारत में पहली गाड़ी Hector से थोड़ी छोटी है, जिसमें कंपनी ने अपनी ईवी से कहीं अधिक फीचर्स दिए हैं।

MG Astor का लुक

MG Astor में कंपनी ने बोल्ड स्टायलिंग को लेकर कई सारे फीचर दिए हैं। इस SUV में आपको बोल्ड क्रिस्टल ग्रिल देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही LED हेडलैंप में 9 क्रिस्टल डायमंड एलिमेंट दिए हैं तो इसे और भी बोल्ड लुक देता है। इंटीरियर की बात करें तो यह सॉफ़्ट टंच और प्रीमियम मैटेरियल के साथ आता है।

mg-astor

दो इंजन ऑप्शन

MG Astor को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। सबसे पहले बात करते हैं Brit Dynamic 220 TURBO पेट्रोल इंजन की जो कि 6-स्पीड AT डिलीवरिंग के साथ आता है जो कि 220Nm की टॉर्क और 140ps की पावर जनेरेट करता है। वहीं दूसरा VTi Tech पेट्रोल इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन और 8-स्पीड CVT इंजन है, जो 144Nm की टॉर्क और 110ps पावर जनेरेट करता है। फ़िलहाल कंपनी ने Astor का डिजल इंजन वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है।

फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी

MG Astor को कंपनी ने तीन इंटीरियर कलर थीम – रेड एंड ब्लैक, बीज और ब्लैक और ऑल ब्लैक के साथ पेश किया है। इसके साथ ही ड्राइवर सीट 6-वे पावर एडजेस्ट फीचर के साथ आती है। MG Astor शोरूम में 19 सितंबर से उपलब्ध होगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। MG Motor इंडिया के प्रेसिडेंट राजीव लंबा का रहना है कि हमने अपनी एसयूवी के साथ भारतीय कार मार्केट में कई इंडस्ट्री फर्स्ट फ़ीचर पेश किए हैं। MG Astor को पर्सनल AI असिस्टमेंट और ऑटोनोमस (लेवल 2) के साथ पेश किया गया है। इस एसयूवी को शानदार एक्सटीरियर, लग्ज़री इंटीरियर और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

लेवल 2 ओटोनोमस ड्राइविंग फीचर

mg-astor-autonomous-l2

पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक ने MG Astor के पर्सनल एआई असिस्टेंट को अपनी आवाज दी है। Astor में दी गई एआई टेक्नोलॉजी को MG के Car-as-a-Platform (CAAP) पर डेवलप किया गया है। इसके साथ ही MG ने ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के लिए BOSCH से पार्टनरशिप की है। MG Astor में दिए गए AI टेक्नोलॉजी, 6 रडार और 5 कैमरा सिस्टम इसे एडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इसके साथ ही कार में कई सेल्फ़ी और कंसर्ट फ़ीचर है जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हीटेड ORVM, रेन-सेनसिंग वाइपर, PM 2.5 filter, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट और फ़्रंट और रियर आर्म रेस्ट शामिल है।  यह भी पढ़ें : Tata ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान Xpres-T EV, कीमत मात्र 9.5 लाख रुपये से शुरू

MG Astor में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें म्यूज़िक और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए JioSaavn ऐप दिया गया है। यह भी पढ़ें : Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कार इस नाम से कर सकती है एंट्री, आनंद महिंद्रा ने दिया हिंट

लेटेस्ट वीडियो : Apple iPhone 13 सीरीज हुई लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here