Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी, कंपनी ईवी बिजनेस में रखा कदम

Xiaomi redmi mi smarttv price hike in india

स्मार्टफोन मार्केट में अपना सिक्का जमा चुकी Xiaomi जल्द ही मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगा। शाओमी ने चीन में ऑफिशियलमी इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। शाओमी का कहना है कि उसने सब्सटेनशियल डेवलपमेंट फ़ेज़ में इस बिज़नेस में एंटर किया है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडरी का नाम Xiaomi EV, Inc. है और इसे पहले से एनाउंस किए रजिस्टर्ड कैपिटल 10 बिलियन युआन (करीब 1.55 बिलियन डॉलर) के साथ शुरू किया गया है। शाओमी का कहना है कि फिलहाल इस कंपनी में 300 कर्मचारी है और इस बिजनेस का नेतृत्व शाओमी के फाउंडर और सीईओ ली जून (Lei Jun) के हाथों में है।

शाओमी जल्द उठाएगा इलेट्रिक कार से पर्दा

इस साल मार्च महीने में बीजिंग में इलेक्ट्रिक कार बिज़नेस में एंट्री करने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने अगले दस सालों में क़रीब दस बिलियन डॉलर इनवेस्ट करने का भी ऐलान किया है। Xiaomi का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक व्हीहकल टीम ने पिछले पांच महीनों में “यूज़र्स काफी ज्यादा रिसर्च’’ किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है शाओमी ने ईवी प्रोडक्ट डेफिनेशन और टीम फ़ार्मेशन के साथ इंडस्ट्री पार्टनर्स का भी दौरान किया है। शाओमी ने फ़िलहाल अभी तक अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा नहीं उठाया है।

electric car charging cost in India

इससे पहले शाओमी ने कुछ दिनों पहले ऑटोनॉमस ड्राइविंग फर्म Deepmotion का करीब 77.37 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था। माना जा रहा है कि शाओमी ने यह अधिग्रहण अपने इलेट्रिक व्हीकल बिजनेस की टेक्नोलॉजी आगे बढ़ाने के लिए किया है।

Xiaomi अपने स्मार्टफोन और दूसरे स्मार्ट गैजेट्स के लिए जाना जाता है। अब कंपनी चीन में इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऐसे बिज़नेस में कूद पड़ा है, जहां पहले से इस बिज़नेस के स्थापित स्टार्ट अप जैसे Nio और Xpeng के साथ साथ Tesla और वारेन बफेट के सपोर्ट वाली चाइनीज कार निर्माता BYD इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रहे हैं।

लेटेस्ट वीडियो : Vivo X70 कुछ ऐसा होगा लुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here