
Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite स्मार्टफोन को शाओमी ने यूरोप में आयोजिक किए गए ऑनलाइन इवेंट के दौरान पेश किया है। इन तीनों फोन्स में से Mi 10 और M10 Pro पहले चीन में लॉन्च किए जा चुके हैं। लेकिन, इस बार इन फोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। वहीं, मी 10 लाइट पहली बार लॉन्च हुआ है। इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में Mi TV 4S 65-इंच मॉडल को पेश किया है। इतना ही नहीं कंपनी इस दौरान Mi Air Purifier 3H को भी पेश किया है।
बता दें कि मी 10 सीरीज को कंपनी MWC 2020 में लॉन्च करने वाली थी। लेकिन, पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस के काण इस टेक इवेंट को कैंसल करना पड़ा था। इसलिए आज के समय में कई कंपनियां अपने इवेंट ऑनलाइन आयोजित कर रही हैं।
मी टीवी 4एस 65-इंच
अगर बात करें इस मी टीवी 4एस 65-इंच वेरिएंट की तो कंपनी ने इसे एंडरॉयड 9.0 के साथ पेश किया है। वहीं, टीवी में एक IPS डिसप्ले पैनल दिया गया है जो कि HDR10+ सपोर्ट करता है और इसमें 4K रिजॉल्यूशन भी शामिल है। अगर बात करें डिस्प्ले की तो यह 85 प्रतिशत NTSC रंग गामट और एमईएमसी सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा मी टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
इस एंडरॉयड टीवी में यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी ऐप्स के सपोर्ट को एक्सेस कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Mi TV 4S 65-इंच मॉडल में तीन एचडीएमआई पोर्ट, तीन यूएसबी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट है। इतना ही नहीं शानदार साउंड क्वालिटी देने के लिए कंपनी ने इस टीवी में दो 10 वाट स्पीकर भी दिए हैं। मी टीवी 4एस 65-इंच की कीमत 549 यूरो (लगभग 45,900 रुपए) है।
Mi 10 और Mi 10 Pro की कीमत
शाओमी मी 10 और मी 10 प्रो को भी यूरोप में लॉन्च किया गया है। अगर बात करें कीमत की तो मी 10 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में 799 यूरो (लगभग 66,800 रुपए) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 यूरो (लगभग 75,200 रुपए) है। इसके अलावा Mi 10 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 999 यूरो (लगभग 83,500 रुपए) है।
Mi 10 और Mi 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
दोनों Mi 10 और Mi 10 Pro में Snapdragon 865 चिपेट और 5G सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन्स कर्व्ड ऐज 6.67-इंच ऐमोलेड डिसप्ले फुल एचडी+ रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।
दोनों फोन में सबसे बड़ा फर्क डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप में है। Mi 10 में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा,13-मेगापिक्सल अल्ट्राइ वाइड, 2-मेगापिक्सल मैक्रो और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। दूसरी ओर Mi 10 Pro में 108-मेगापिक्स प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो 10x हाईब्रिड जूम, 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो पोर्टेट
यूनिट 2x ऑप्टिकल जूम व 20-megapixel अल्ट्रा वाइड यूनिट है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स में 20 मेगापिक्सल का कैमरा पंच होल में सेट है। इसके अलावा दोनों ही फोन की बैटरी क्षमता भी अलग है। Mi 10 में 4,789mAh बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ और Mi 10 Pro में 4,500mAh की बैटरी 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।