Netflix ने बच्चों के लिए पेश किया TikTok जैसा Kids Clips

Join Us icon

दुनिया की नंबर वन स्ट्रीमिंग प्रोवाइडर कंपनी Netflix अपनी iOS ऐप पर बच्चों के लिए एक नई फीड को टेस्ट कर रही है। नेटफ्लिक्स की इस फीट को Kids Clips नाम दिया गया है। नेटफ्लिक्स का यह किड्स क्लिप का इंटरफेस की बात करें तो यह शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok और Instagram Reels की तरह है। इस फ़ीड में नेटफ्लिक्स बच्चों के लिए कंटेंट शो करेगा। इस फ़ीड को बच्चों के कंटेंट लाइब्रेरी से शॉर्ट क्लिप शो करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक़, टिकटॉक और इंटाग्राम रील्स जहां वीडियो पोर्टरेट फ़ॉर्मेट में दिखाई देते हैं। वहीं इसमें लैंडस्केप फ़ॉर्मेट में वीडियो दिखाई देता है।

Kids Clips से पहले Netflix ने इस साल की शुरुआत में कॉमेडी कंटेंट को परमोट करने के लिए “Fast Laughs” फीचर पेश किया था। इन दोनों फीचर को एक जैसे काम के लिए पेश किया गया है। नेटफ्लिक्स में इन दोनों फीड का यूज ठीक उसी तरह किया जा सकता है जैसे यूजर्स सोशल मीडिया में शॉर्ट वीडियो देखने के लिए करते हैं।

Netflix ने कुछ समय पहले टिकटॉक को एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बताते हुए दावा किया था कि इसके फ़ीचर को टाइम चुराने वाला बताया था। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर लोगों के समय ख़राब करने के आरोप लगते रहते हैं। ऐसे में Kids Clips में यूजर्स एक बार में 10 से 20 क्लिप ही देख सकते हैं। यह लिमिट यूजर्स के लिए अच्छा है ताकि यूजर्स ज्यादा वक्त तक ऐप्स में न चला पाएं। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

Kids Clips फीचर को नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और स्पेशिश-लेटिन अमेरिका में पेश किया गया है। हालांकि फिलहाल एंड्रॉयड ऐप्स पर इस फीचर को एड नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें : Pure EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर 120KM रेंज और 60KMPH टॉप स्पीड के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here