OnePlus 10T 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, डिजाइन भी हुआ लीक

OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई है। प्राइसबाबा और पॉपुलर टिपस्टर इशान अग्रवाल ने वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G के इंडिया वेरिएंट की सभी स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दी है। इसके साथ ही वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक कलर वेरिएंट का ऑफिशियल प्रेस रेंडर भी सामने आया है। OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 3 अगस्त को लॉन्च होना है। इसी दिन कंपनी चीन में OnePlus Ace Pro को लॉन्च करेगी। संभव है कि Ace Pro और 10T की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी होंगी।

OnePlus 10T 5G की स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ (2,412 x 1080 पिक्सल) होगा। यह फोन 10-बिट कलर, sRGB कलर गौमट और HDR10+ सपोर्ट करेगा। वनप्लस के इस फोन में पंच होल कटआउट दिया जाएगा, जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट करेगा।

वनप्लस के इस फोन में स्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS सपोर्ट करेगा। फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस का यह फोन OxygenOS 13 पर रन करेगा जो कि Android 12 OS पर बेस्ड होगा।

oneplus-10t-5g

वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर रन करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस का यह फोन 16GB की रैम के साथ आएगा। वनप्लस का यह फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा।

OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन में 4,800mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन के रेंडर्स को देखने से पता चलता है कि इसमें अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के कैमरा मॉड्यूल में Hasselblad की ब्रांडिंग भी नहीं है। यह भी पढ़ें : Realme का धमाका : लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G टैबलेट और कॉलिंग स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियां

OnePlus 10T 5G की कीमत

OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन को भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। संभव है कि वनप्लस का यह फोन बैंक ऑफर्स के साथ भारत में 48,499 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। वनप्लस के इस फोन की सेल भारत में 6 अगस्त से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में शुरू होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here