गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज़ टेक कंपनी सैमसंग की सबसे ताकतवर फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ में से एक है। मौजूदा ‘गैलेक्सी एस23’ सीरीज़ इसकी सबसे नई जेनरेशन है जिसके तहत हाल ही में शाक्तिशाली स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE जोड़ा गया है। अटरेक्टिव लुक और पावरफुल प्रोसेसिंग वाले इस मोबाइल फोन को सबसे बड़ी टक्कर OnePlus 11 5G फोन से मिल रही है। यह स्मार्टफोन भी 60 हजार के बजट में सेल के लिए उपलब्ध है जिसे ‘फ्लैगशिप कीलर’ भी कहा जाता है। इस प्राइस रेंज में सैमसंग और वनप्लस में से किसे चुना जाना चाहिए, यह जानने के लिए हमने वनप्लस 11 और गैलेक्सी एस23 एफई के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है जो आप आगे पढ़ सकते हैं।
कीमत का कंपैरिजन
Samsung Galaxy F23 FE प्राइस | OnePlus 11 प्राइस | ||
8GB RAM + 128GB Storage | ₹59,999 | 8GB RAM + 128GB Storage | ₹56,999 |
8GB RAM + 256GB Storage | ₹64,999 | 16GB RAM + 256GB Storage | ₹61,999 |
Samsung Galaxy S23 FE प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका प्राइस 64,999 रुपये है। Galaxy S23 FE को Mint, Graphite और Purple कलर में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 11 5G प्राइस
वनप्लस 11 5जी फोन भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 56,999 रुपये और 61,999 रुपये है। यह फोन Titan Black और Eternal Green कलर में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन
स्पेसिफिकेशन्स | Samsung Galaxy F23 FE | OnePlus 11 5G |
स्क्रीन | 6.4″ FHD+ 120Hz Dynamic AMOLED 2x Display | 6.7″ QHD+ 120Hz 2K Fluid AMOLED Display |
प्रोसेसर | Samsung Exynos 2200 | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
रैम + स्टोरेज | 8GB RAM + 128GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage |
8GB RAM + 128GB Storage 16GB RAM + 256GB Storage |
बैक कैमरा | 50MP + 12MP + 8MP | 50MP + 48MP + 32MP |
फ्रंट कैमरा | 10MP Selfie | 16MP Selfie |
बैटरी | 4,500mAh Battery | 5,000mAh Battery |
चार्जिंग तकनीक | 25W Fast Charging | 100W SuperVOOC Charging |
5जी सपोर्ट | 14 5G Bands | 13 5G Bands |
स्क्रीन
Samsung Galaxy S23 FE को 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1450निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी की ओर से इसपर डायनामिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
वनप्लस 11 5जी फोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जिसमें 3216 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह फोन स्क्रीन एनटीपीओ सुपर फ्ल्यूड एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1000हर्ट्ज़ टच रिस्पांस रेट सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस इस स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जोा वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनॉस 2200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। सैमसंग अपने फोन को 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आई है।
OnePlus 11 5G एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। गेमिंग के लिए फोन को हायपरबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस किया गया है।
कैमरा
गैलेक्सी ए23 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3x Optical Zoom वाला 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
वनप्लस 11 में भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाले 32MP Sony IMX709 पोर्टरेट टेली लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए वनप्लस 11 5जी फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP Sony IMX471 सेंसर दिया गया है जो इलेक्ट्रॉनिक ईमेल स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है।
बैटरी
Samsung Galaxy S23 FE में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने मोबाइल फोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। वहीं इस स्मार्टफोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाती है।
वनप्लस 11 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बैटरी लाइफ को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसे बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक से लैस किया गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने अपने फ्लैगशिप फोन को 100वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया हैै।
बेस्ट फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई की बॉडी ऐलुमिनियम फ्रेम पर बनी है तथा यह मोबाइल IP68 रेटिड है।
- इस फोन में Eye Care Display का इस्तेमाल किया गया है जो लंबे यूज़ में भी आंखों को सुरक्षित रखती है।
- इसमें NFC, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3 और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
- सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में Samsung Knox और Samsung Knox Vault दिया गया है।
- वनप्लस 11 5जी फोन में RAM-Vita तकनीक दी गई है जिससे एक साथ 44 ऐप्स को रन किया जा सकता है।
- यह मोबाइल फोन मात्र 25 मिनट में ही 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
- यह फोन Wi-Fi 7 रेडी है जो वायरलेस तकनीक के प्रचलन में आते ही इसपर काम करने लगेगा।
- वनप्लस 11 में डॉल्बी एटमॉस वाले Dual electro-magnetic स्पीकर्स दिए गए हैं।