अगले साल लॉन्च होगा वनप्लस 4

इस साल जून में वनप्लस 3 स्मार्टफोन को पेश किया गया था। इसके बाद से ही इसके नए संस्करण को लेकर चचाएं शुरू हो चुकी थी। कुछ दिन पहले खबर दी गई थी कि कंपनी वनप्लस 3 में थोड़े स्पेसिफिकेशन अपग्रेड के साथ वनप्लस 3टी को लॉन्च कर सकती है। प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। परंतु आज यह खबर आई है कि कंपनी अगले साल वनप्लस 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और पुराने फोन की अपेक्षा इस फोन में कई नए अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

स्लीक डिजाइन और ताकतवर कैमरे से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8

वनप्लस 4 स्मार्टफोन के बारे में चीन से एक नया लीक सामने आया है। फोन की कुछ जानकारियां चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर शेयर की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन को अगले साल जून या जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट पर उपलब्ध होगा जिसे सैमसंग चिपमेकर डिविजन द्वारा तैयार किया जा रहा है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इस खबर को सबसे पहले एंडरॉयड प्योर द्वारा प्रकाशित किया गया है।

शाओमी रेडमी 4 की जानकारी हुई लीक, 13-मेगापिक्सल कैमरा और 32जीबी मैमोरी

इससे पहले फोन के बारे में आई जानकारी के अनुसार वनप्लस 4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट पेश किया जाएगा और इसमें 3गीगाहट्र्ज का ताकतवर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में एड्रीनो 620जीपीयू देखा जा सकता है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट आधारित इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। हालांकि फोन के डिजाइन के बारे में कंपनी के को—फाउंडर कार्ल पाई ने जानकारी दी कि वनप्लस 4 में आपको 3.5 एमएम आडियो जैक देखने को मिल सकता है। शायद कंपनी इसे न हटाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here