स्लीक डिजाइन और ताकतवर कैमरे से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8

सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन को अगले साल फरवरी के अंत में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में प्रदर्शित किया जाएगा। परंतु इससे पहले लगभग हर रोज एस8 से संबंधित कु​छ सूचनाएं आ रही हैं। हाल में खबर दी गई थी कि इस फोन में डुअल कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगा। वहीं आज खुद सैमसंग के एक अधिकारी ने गैलेक्सी एस8 के बारे में जानकारी शेयर की है।

सैमसंंग के मोबाइल कम्यूनिकेशन वाइस प्रेसिडेंट, ली ने यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि सैमसंग के एस सीरीज में आने वाला नया फ्लैगशिप फोन स्लीक डिजाइन में होगा और कैमरा भी पहले से बेहतर होगा। जीएसएम अरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि आने वाले फोंस में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस पहले की अपेक्षा बेहतर मिलेगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह तकनीक विव लैब्स का होगा या कोई और। गौरतलब है कि हाल ही में सैमसंग ने एप्पल के लिए वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस सीरी को बनाने वाली कंपनी विव लैब्स का अधिग्रहण किया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की जानकारी हुई लीक, डुकल कर्व्ड 4के डिसप्ले से होगा लैस

हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एस8 को लेकर पहले भी कई खबरें आ चुकी हैं। वहीं हाल मेंं आई जानकारी के अनुसार इस फोन में आॅप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि गैलेक्सी एस8 को डुअल कैमरे से लैस किया जा सकता है।

एप्पल के लिए बढ़ी मुसीबत, आईफोन 5एस में लगी आग

हाल में एक लीक प्रकाशित की गई है जिसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.5-इंच का 4के डुअल कर्व डिसप्ले देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि गैलेक्सी एस7 की तरह यह भी दो चिपसेट मॉडल के साथ लॉन्च हो सकता है। एक मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट पर उपलब्ध होगा जबकि दूसरा एक्सनोस 8895 पर दिया गया है। दोनो चिपसेट 10एनएम प्रोसेस पर बने हुए है।

हालांकि यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली हो सकती है। पहले कहा जा रहा था कि गैलेक्सी एस8 में 6जीबी रैम मैमोरी होगी लेकिन कल की खबर में जानकारी दी गई है कि एक मॉडल 8जीबी रैम वाला भी हो सकता है। हालांकि यह मॉडल सिर्फ चीन के लिए ही उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि ये सारी खबरें फिलहाल लीक के अनुसार दी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here