शाओमी रेडमी 4 की जानकारी हुई लीक, 13-मेगापिक्सल कैमरा और 32जीबी मैमोरी

हाल में ही शाओमी ने चीन में मी नोट 2 स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन को लेकर काफी चर्चा है वहीं अब कंपनी की एक और फोन की जानकारी आ रही है। हाल में शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर देखा गया है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में रेडमी 3 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। यह फोन उसी का अडवांस संस्करण है।

टेना पर इस फोन का मॉडल नंबर 2016090 है। वहीं फोन के स्पेसिफिकेशन और कुछ फीचर्स भी देखे जा सकते हैं। लिस्ट किए गए फोन में 4.96—इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर आधारित है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर सीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही 506जीपीयू उपलब्ध है। जैसा कि मालूम है शाओमी का रेडमी सीरीज मध्य रेंज और कम रेंज के फोन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि फोन के स्पेसिफिकेशन भी उसी हिसाब से होंगे। इस खबर को पहले एंडरॉयड प्योर ने प्रकाशित की है।

स्लीक डिजाइन और ताकतवर कैमरे से लैस होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8

टेना पर लिस्ट किया गया फोन मेंं आपको 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही फोन की मैमोरी 128जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी 4 में 13-मेगापिक्स्ल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

एलजी ने लॉन्च किया एक्स पावर जिसमें है 4,100 एमएएच की बैटरी

यह फोन फिलहाल एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है लेकिन लॉन्च होने के समय हो सकता है कि आॅपरेटिंग सिस्टम अलग हो। हालांकि फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here