
वनप्लस 8 सीरीज से हाल ही में कंपनी ने पर्दा उठाया था। हालांकि, लॉन्चिंग के समय कंपनी ने इस सीरीज की ग्लोबल प्राइसिंग के बारे में जिक्र किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस सीरीज की कीमत और Bullets Wireless Z की भारतीय कीमत से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। इससे पहले यह सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट हो चुकी है। आइए आगे आपको फोन्स की इंडियन प्राइस
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus Bullets Wireless Z की भारतीय कीमत, सेल डेट और ऑफर
अगर बात करें OnePlus 8 5G केे वेरिएंट की कीमत की तो कंपनी ने 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए तय की है। वहीं, 8GB + 128GB वर्जन की कीमत 44,999 रुपए और 12GB रैम व 256GB ऑप्शन की कीमत 49,999 रुपए है। वहीं, OnePlus 8 Pro के 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 54,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है।
OnePlus 8 को Onyx Black, Glacial Green और Interstellar Glow कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लेकिन, 6GB + 128GB बेस मॉडल सिर्फ Glacial Green कलर में मिलेगा और 12GB + 256GB मॉडल Interstellar Glow कलर ऑप्शन में मिलेगा। वहीं, OnePlus 8 Pro को Onyx Black, Glacial Green और Ultramarine Blue में खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा कंपनी ने OnePlus Bullets Wireless Z ईयरफोन को 1,999 रुपए में पेश किया है। अगर बात करें उपलब्धता की तो वनप्लस 8 सीरीज अमेजन इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन चैनल पर सेल की जाएगी। इसके अलावा OnePlus अपने Red Cable Club यूजर के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी और बाएबैक कीमत का ऑफर दे रही है।
अमेजन पर बना प्रोडक्ट पेज
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के साथ ही Bullets Wireless Z शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर लिस्ट कर दिए गए हैं। अमेज़न पर वनप्लस का एक खास प्रोडक्ट पेज बनाया गया है जहां ये तीनों ही डिवाईस मौजूद है। इस प्रोडक्ट पेज पर हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि ये डिवाईस कब से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि देश में लॉकडॉउन हटने के तुरंत बाद ही वनप्लस अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा देगी। यानि मई महीने से OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro और इयरबड्स की सेल शुरू हो सकती है।
OnePlus 8 की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
OnePlus 8 Pro की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)