
OnePlus ने कल अपनी फ्लैगशिप के तहत वनप्लस 8 सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों डिवाईस इंडिया में भी ऑफिशियल हो चुके हैं जो देश में लगे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। OnePlus 8 Pro की बात करें तो यह सीरीज़ का सबसे पावरफुल फोन है। OnePlus 8 Pro को 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में उतारा गया है। इंडिया में इस फोन की टक्कर देश के पहले 5G फोन Realme X50 Pro से है। रियलमी एक्स50 प्रो बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है और OnePlus 8 Pro जल्द ही मार्केट में आने वाला है। ऐसे में कौन सा मोबाईल किस पर भारी पड़ेगा, यह जानने के लिए आगे हमनें दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तुलना की है जो आपके सभी सवालों का जवाब दे पाएगी।
लुक व डिजाईन
दोनों स्मार्टफोेंस के डिजाईन की बात करें तो Realme X50 Pro को जहां कंपनी ने डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया था वहीं OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन ने सिंगल पंच-होल के साथ एंट्री ली है। दोनों ही फोन में पंच-होल डिसप्ले के उपरी बाईं ओर स्थित है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो रियलमी एक्स50 प्रो के उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। OnePlus 8 Pro का रियर कैमरा सेटअप जहां वर्टिकल शेप में ही पैनल के बीच में दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के दाईं और फ्लैश और सेंसर मौजूद है।
दोनों फोन ही ग्लॉसी व शाइनी डिजाईन पर बने हैं और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। साईड पैनल्स पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा लोवल पैनल यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है। यहां हम कह सकते हैं कि Realme X50 Pro का डिजाईन जहां रियलमी के पुराने स्मार्टफोंस जैसा है वहीं OnePlus 8 Pro के डिजाईन में कुछ नयापन है। Realme X50 Pro को Moss Green और Rust Red कलर में लॉन्च किया गया है तथा OnePlus 8 Pro Glacial Green, Onyx Black तथा Ultramarine Blue कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
डिसप्ले
OnePlus 8 Pro को 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा यह फोन 3168 X 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की क्यूएचडी+ कर्व्ड Fluid Display सपोर्ट करता है। फोन की डिसप्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट की विजुअल क्वॉलिटी के साथ ही एचडीआर 10+ तथा 1300+ निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जो आईपी68 रेटिड है। कंपनी की ओर से OnePlus 8 Pro की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है तथा यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। डिसप्ले के मामले में वनप्लस 8 प्रो को ज्यादा अटरेक्टिव व एडवांस कहा जाएगा।
Realme X50 Pro को 92 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसके उपरी बाएं कोने पर डुअल पंच-होल मौजूद है। रियलमी एक्स50 प्रो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है जो एचडीआर 10+ तथा 1000+ निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। रियलमी ने फोन की स्क्रीन को E3 पैनल से कोटेड रखा है जो आंखों पर ज्यादा प्रभाव पड़ने से रोकता है।
फोटोग्राफी
OnePlus 8 Pro के बैक पैनल डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 4 कैमरा सेंसर और एक ऑटो फोकस लेंस मौजूद है। वनप्लस 8 प्रो एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में एफ/2.44 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का थर्ड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया गया है जो टेलीफोटो लेंस और कलर फिल्टर है। वनप्लस 8 प्रो 3x और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही OIS यानि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाईज़ेशन और कलर फिल्टर लेंस जैसे फीचर्स OnePlus 8 Pro में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 8 Pro एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट सेंसर सपोट करता है।
Realme X50 Pro में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर और डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप की बात पहले करें तो रियलमी एक्स50 प्रो एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी GW1 sensor सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस, 20एक्स ज़ूम सपोर्ट व एफ/2.5 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का प्रोर्टरेट लेंस दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी एक्स50 प्रो के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/2.5 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स 616 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
प्रोसेसिंग
OnePlus 8 Pro को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो आक्सिजन ओएस पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में X55 मॉडम मौजूद है है जो 5जी बैंड पर काम करने में सक्षम है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए OnePlus 8 Pro को एड्रेनो 650 जीपीयू से लैस कर बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही वनप्लस 8 प्रो में वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 और डार्क मोड जैसे फीचर भी मौजूद है।
Realme X50 Pro इंडिया का पहला 5G फोन है। इसे एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में भी 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5जी मॉडम दिया गया है जो हर 5जी बैंड पर काम करने में सक्षम है। इसके साथ ही रियलमी एक्स50 प्रो में 5वीं जेनरेशन का क्वॉलकॉम एआई इंजन मौजूद है जो सीपीयू व जीपीयू परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बूस्ट करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए Realme X50 Pro को एड्रेनो 650 जीपीयू से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
बैटरी
OnePlus 8 Pro को कपंनी की ओर से 4,510एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को Warp Charge 30T तकनीक से लैस किया गया है जो फोन बैटरी को आधे घंटे में ही 1 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। इसके साथ ही वनप्लस 8 प्रो को वायरलेस तकनीक के जरिये भी चार्ज किया जा सकता है। खास बात यह है कि वायरलेस तरीके से भी यह फोन ही तेजी से चार्ज होता है और इसकी वजह Warp Charge 30 तकनीक है।
Realme X50 Pro को कपंनी की ओर से 4,200एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 65W SuperDart Charge तकनीक सपोर्ट करती है। बता दें एक्स50 प्रो इंडिया का पहला फोन है जो इस तकनीक पर काम करता है। इस टेक्नोलॉजी के जरिये यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ फोन को 6.5ए चार्जिंग करंट के साथ चार्ज किया जा सकता है जो 35 मिनट में ही फोन की बैटरी 100 प्रतिशत तक फुल करने में सक्षम है। फास्ट होने के साथ ही यह तकनीक फोन बैटरी की हेल्थ को भी बनाए रखती है।
वेरिएंट्स
OnePlus 8 Pro को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 8 Pro LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज तकनीक से लैस है।
Realme X50 Pro को कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। दूसरे वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं Realme X50 Pro का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.0 Flash Storage सपोर्ट करता है।
कीमत
जैसा कि हमनें पहले ही बताया OnePlus 8 Pro की भारतीय कीमत अभी सामने नहीं आई है। लेकिन फिर भी अंर्तराष्ट्रीय मूल्य की बात करें तो फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी 899 यूएस डॉलर में लॉन्च हुआ है तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 यूएसडी में बाजार में उतारा गया है। यह कीमत भारतीय कीमत अनुसार क्रमश: 68,000 रुपये और 75,999 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि इंडिया में ये फोन अंर्तराष्ट्रीय प्राइस की तुलना में कम कीमत पर ही लॉन्च होंगे।
Realme X50 Pro की कीमत की बात करें तो फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस वक्त 39,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट में 41,999 रुपये की कीमत पर तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।