अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने हाल ही में अपने एक इवेंट के दौरान कई नई वेब सीरीज और फिल्मों की घोषणा की थी। वहीं, इस घोषणा के दो-तीन दिन बाद ही अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के दूसरे सीजन (Panchayat 2 Release Date) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस खबर को सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं और वह अब पंचायत सीजन 2 के ट्रेलर (Panchayat 2 Trailer) और जीतु भैया को देखने का इंतजार कर रहे हैं। आइए आगे आपको बताते हैं कि किस दिन एक बार फिर फुलेरा गांव की पंचायत लगने वाली है।
इस दिन पंचायत 2 होगी स्ट्रीम
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पंचायत 2 का एक पोस्टर (Panchayat 2 Poster) शेयर कर इस सीरीद की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन 20 मई को स्ट्रीम किया जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसे भी पढ़ें: KGF 2 OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी ये धमाकेदार फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
इंस्टाग्राम पोस्टर शेयर कर प्राइम वीडियो ने लिखा, “जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी।” वहीं, शेयर किए गए पोस्टर में जितेंद्र कुमार (Jeetu Bhaiya) यानी फुलेरा पंचायत के मुख्य सचिव दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में वह काफी परेशान दिख रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीजन 2 में भी उनकी परेशानी खत्म नहीं होने वाली हैं।
पंचायत 2 की कहानी
सीजन 2 में एक बार फिर कहानी पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी और फुलेरा गांव के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। पहले सीजन में हमने देखा था कि कैसे इंजीनियरिंग कर चुके अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव बनकर फुलेरा गांव में आते हैं। लेकिन उन्हें नौकरी और गांव पसंद नहीं आता। लेकिन, सीरीज ख्तम होते-होते वह काफी बदल जाते हैं और उन्हें गांव व नौकरी से प्यार हो जाता है। इसे भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट का बूस्टर डोज लगाएगा अमेजन प्राइम, जल्द रिलीज होंगी 40 से ज्यादा ऑरिजिनल वेब सीरीज और मूवीज
लेटेस्ट वीडियो
मिर्जापुर 3, फैमिली मैन 2 और पाताल लोक 2 का भी हुआ ऐलान
प्राइम वीडियो ने हाल ही में नई सीरीज के अलाव कुछ सीरीज के सीजन 2 भी प्राइम वीडियो पर आने वाले हैं, जिनका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। इस लिस्ट में पंचायत सीजन 2, द फैमिली मैन सीजन 3, पाताल लोक सीजन 2, मुंबई डायरीज सीजन 2, मिर्जापुर सीजन 3, मेड इन हेवन सीजन 2, फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीज़न 3, कॉमिकस्तान सीज़न 3, और ब्रीद: इनटू द शैडोज़ सीजन 2 शामिल है।