Realme को टक्कर देने आ रहा है Samsung Galaxy A21s, फोन में होगी 5000mAh बैटरी, पंच-होल डिसप्ले और क्वॉड कैमरा

Join Us icon

Samsung अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ में नया फोन जोड़ने को तैयार है और इस नए डिवाईस को Samsung Galaxy A21s नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। 91मोबाइल्स ने हाल ही में इस प्रोमोशनल वीडियो शेयर भी की थी जिसमें फोन के कैमरा फीचर्स का खुलासा हुआ था। उम्मीद है कि सैमसंग किसी भी दिन इस फोन को आॅफिशियल कर सकती है। वहीं बाजार में आने से पहले ही एक जर्मन वेबसाइट ने Samsung Galaxy A21s की फोटो के साथ ही इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दी है। इस वेबसाइट की ओर से सैमसंग गैलेक्सी ए21एस की कीमत का खुलासा भी कर दिया गया है।

लुक व डिजाईन

सबसे पहले Samsung Galaxy A21s की लुक की बात करें तो यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा, जो डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर स्थित होगी। इस फोन में बेजल लेस स्क्रीन दी जाएगी जिसके नीचले हिस्से पर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद रहेगा। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है जहां कैमरा लेंस L-शेप में लगे हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देखने को मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A21s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वेबसाइट के अनुसार यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट में गैलेक्सी ए21एस को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है जिसके साथ यह फोन सैमसंग वनयूआई पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 850 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है।

Samsung Galaxy A21s 5000mah battery quad rear camera punch hole display full specs price sale realme narzo

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A21s के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए21एस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात भी इस रिपोर्ट में कही गई है। यह भी पढ़ें : Vivo Y70s हो सकता है Exynos 880 5G चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन

रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy A21s को 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 32 जीबी और 64 जीबी की दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे। गैलेक्सी ए21एस के रियर पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। वेबसाइट के अनुसार Samsung Galaxy A21s इसी महीने में बाजार में आ जाएगा और इसकी कीमत इंडिया करंसी अनुसार 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।  जानकारी के अनुसार यह फोन Black, White और Blue कलर में लॉन्च होगा।

SOURCE

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here