कल भारत में लॉन्च होगा पोकेमॉन गो, जियो यूजर्स इसे खेल सकते हैं मुफ्त

Join Us icon

गेमिंग वर्ल्ड में तहलका मचाने वाला पोकेमॉन गो ने शोहरत का एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। अपनी लॉन्चिंग के साथ ही यह गेम विश्वभर के गेमर्स की जुबान पर जुबान पर चढ़ चुका था। इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में इसके लॉन्च न होने के बावजूद स्मार्टफोन यूजर्स एपीके फाईल्स तथा अन्य सर्वर से इसे डाउनलोड करके खेलने लगे थे।

लेकिन अब पोकेमॉन गो के लिए गेमर्स को इंटरनेट पर ​इस गेम के डाउंनलोड लिंक के लिए माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। क्योकिं भारत में इस गेम के लाखों फैन्स के लिए अब रिलायंस जियो पोकेमॉन गो को आॅफिशियली लॉन्च करने जा रहा है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एआर इफेक्ट तथा जीपीएस सिस्टम से लैस इस अनोखे गेम खेलने का मौका देते हुए नियानटिक से हाथ मिलाया है और अब यह गेम कल 14 दिसबंर से भारत में भी आॅफिशियली लॉन्च होगा।

pokemon-go

भारत में जियो यूजर्स इस गेम को 31 मार्च 2017 तक बिना किसी ​अतिरिक्त डाटा चार्ज के खेल सकेंगे। तथा इसी के साथ जियो और नियानटिक के अनुबंध के तहत रिलायंस डिजिटल स्टोर्स तथा रिटेल शॉपस को पाकस्पॉट्स या जिम्स कहा जाएगा।

रिलायंस जियो की ओर से गेम की लॉन्चिंग के साथ ही जियो यूजर्स और गेम प्लेयर्स को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की है। जिसके चलते पोकेमॉन प्लेयर्स जियोचैट तथा जियो सोशल मैसेजिंग ऐप पर पोकेमॉन गो चैनल भी एक्सेस कर सकेंगे तथा साथ ही इंटरनेट चैनल के जरिये यह गेम ग्रुप में भी खेला जा सकेगा।

No posts to display