सबसे अलग कैमरा सेल्फी डिजाइन के साथ 28 मई को भारत में लॉन्च होगा Oppo Reno, कंपनी ने लगाई मुहर

Join Us icon
Oppo Reno 2Z 2f to launch 28 august india price specifications revealed

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओपो ने कन्फर्म कर दिया है कि वह भारत में Oppo Reno Series 28 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने फोन के लॉन्च की जानकारी प्रेस इन्वाइट के जरिए दी। ओपो ने फोन के लॉन्च के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्टर भी जारी किया है। हालांकि, 91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी दे दी थी कि कंपनी 28 फरवरी को यह फोन लॉन्च करेगी।

बता दें कि चीन में कंपनी ने इस फोन के दो मॉडल पेश किए थे। एक मॉडल स्टैंडर्ड है जबकि दूसरा स्पेशल एडिशन है। ओपो रेनो के साथ ही रेनो 10एक्स जूम एडिशन को पेश किया गया था और हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों मॉडल भारत में आने वाले हैं। जहां तक प्राइस की बात है तो अब तक मिली जानकारी के अनुसार ओपो रेनो का स्टैडर्ड वेरियंट 30 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये के बीच हो सकता है जबकि दूसरा वेरियंट 50 हजार के बजट में आ सकता है। ओपो रेनो के स्पेसिफिकेशन काफी शानदार हैं और इसे वनप्लस का सीधा प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Oppo F11 Pro हुआ और भी ताकतवर, लॉन्च हुआ 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट

जहां तक Oppo Reno के स्टैंडर्ड मॉडल की बात है तो इस फोन में 6.4-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले है जो पूरी तरह से बेज़ल लेस है। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई नॉच देखने को नहीं मिलेगा। इसका सेल्फी कैमरा सबसे अलग है। पॉपअप तो है लेकिन तिरछे स्टाइ में खुलता है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमर दिया गया है। इस नए कैमरे को ‘शार्क फिन पॉपअप’ नाम दिया गया है। पॉपअप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल में फिट है। यह कैमरा सेल्फी की कमांड देने पर फोन बॉडी से बाहर आता है। आमतौर पर जहां ये पॉप-अप कैमरे चौकोर आकार में दिए जाते हैं वहीं Oppo Reno रेनो का पॉप-अप कैमरा तिकोने आकार का है जो एक साईड से उपर उठता है। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और पॉप-अप कैमरे के साथ लीक हुआ OPPO K3, स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

इसके साथ ही कंपनी ने इसे 48-मेगापिक्सल (आईएमएक्स586) + 5-मेगापिक्सल के रियर कैमरा है जो एआई से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस 9 पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है। चीन में कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। वहीं इसका एक 8जीबी रैम वाला मॉडल है जो 256जीबी की स्टोरेज में है। हालांकि भारत में दोनों मॉडल आएंगे या नहीं इस बारे में अभी कहा नहीं जा सकता।

जहां तक ओपो रेनो 10एक्स जूम की बात है तो इसके बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। फोन का दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो 120डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

इस फोन को 6.65-इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया है तो गोरिल्ला ग्लास 6 से कोटेड है। कंपनी ने इसे इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया है। एंडरॉयड पाई आधारित यह फोन कलरओएस 6 पर कार्य करता है और इसे क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,065एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here