PUBG की लत ने ली जान, पानी की जगह पी लिया केमिकल

Join Us icon
PUBG Mobile Release date Download Battle Ground Mobile India game

पॉप्यूलर ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की लत किसी युवक की जान भी ले सकती है। सुनने में भले इस बात पर यकीन करना आसान नहीं है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो PUBG खेलने से एक युवक की जान चली गई।

दरअसल, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन में सफर के दौरान ग्वालियर से आगरा आ रहा युवक पबजी खेलने में इतना खो गया कि उसने प्यास लगने पर बैग में रखी पानी की बोतल की जगह केमिकल की बोतल खोल कर पी ली। इससे कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद युवक के शव को आगरा कैंट जीआरपी ने उतारा।

pubg mobile fatwa indonesia-ban-ulema
मृतक युवक का नाम सौरभ यादव बताया जा रहा है जो कि ग्वालियर के झांसी का रहने वाला है। सौरभ मंगलवार को ट्रेन से किसी काम के कारण अपने दोस्त के साथ आगरा आ रहा था। रिपोर्ट के अनुसार हादसे के समय वह पबजी खेलने में इतना व्यस्त था कि उसने ध्यान नहीं दिया कि वह पानी की जगह जानलेवा केमिकल पी रहा है।

बता दें कि हाल ही में PUBG को Blue Whale की तरह घातक बताते हुए इसे बैन करने की मांग वाली याचिका का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इस पर बैन को लेकर निर्णय लेने का आदेश दिया है। कुछ समय पहले एचसी अरोड़ा ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में बताया गया था कि यग गेम बच्चों को अपना लत लगा देता है। ज्यादा समय तक यह गेम खेलने के कारण गेम खेलने वाले यूजर्स को शारीरिक और मानसिक विकास धीमा हो जाता है।
PUBG MOBILE PlayerUnknown s Battlegrounds kbc Amitabh Bachchan
इतना ही नहीं इस याचिका में कहा गया है कि गेम में हथियारों से लैस खिलाड़ी होते हैं जो हिंसक रूप से एक दूसरे पर हमला करते हैं जिसके कारण बच्चों के बीच हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती है। वहीं, यह पहली बार नहीं है कि इस गेम के कारण किसी की जान गई हो। इससे पहले भी गेम खेलने के किसी न किसी कारण युवकों की जान जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here