Rapoo V280 और VT 200 गेमिंग माउस रिव्यू : शानदार डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाले पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन

अगर आप भी ऑनलाइन कंप्यूटर गेमिंग के शौक़ीन है और एक गेमिंग माउस की तलाश में हैं तो Rapoo VT 200 और Rapoo V280 आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।

Join Us icon

कंप्यूटर और गेमिंग एक्सेसरीज़ बनाने वाली कंपनी Rapoo ने इंडियन गेमिंग मार्केट में कुछ समय पहले दो गेमिंग माउस – Rapoo VT 200 और Rapoo V280 लॉन्च किए थे। Rapoo दोनों ही माउस प्रीमिमय बिल्ड क्वालिटी और शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस ऑफ़र करते हैं। Rapoo VT 200 वायरलेस गेमिंग माउस है वहीं Rapoo V 280 वायर्ड गेमिंग माउस है जिन्हें कंपनी ने RGB लाइटिंग के साथ पॉकेट फ्रेंडली बजट में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। अगर आप भी ऑनलाइन कंप्यूटर गेमिंग के शौक़ीन है और एक गेमिंग माउस की तलाश में हैं तो Rapoo VT 200 और Rapoo V280 आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। यहां हम आपके लिए Rapoo VT 200 और Rapoo V280 दोनों गेमिंग माउस की रिव्यू लेकर आए हैं।

Rapoo V280 Review

Rapoo V280 ऑप्टिकल गेमिंग माउस शानदार डिज़ाइन, कस्टमाजेबल कंट्रोल, हाईडेफिनेशन ट्रेकिंग इंजन, टच सेंसर और कलरफुल RGB बैक लाइट और के साथ आता है। सबसे पहले बात करते हैं इसके डिज़ाइन की तो यह किसी नॉर्मल माउस के मुकाबले साइज़ में थोड़ा बड़ा है। बड़े साइज़ के बावजूद आसानी से हाथ की ग्रिप में फ़िट बैठता है।

rapoo-v280-price

Rapoo V280 माउस प्लास्टिक बिल्ट है जो अच्छी क्वालिटी है। इसके साथ ही हाथ में यह कंफ़रटेबल ग्रिप दे इसके लिए इसमें सिलिका ग्रिपिंग दी गई है। इसके साथ ही स्कॉलरशिप में भी सिलिका ग्रिप दिया है। वायर की बात करें तो यह काफ़ी ड्यूरेबल है। माउस के सभी बटन क्लिकी फ़ील देते हैं। इस माउस में तीन कस्टमाइजेबल बटन दिए गए हैं, जिसमें दो दाएं ओर एक ऊपर बीच में दिया गया है। माउस के ऊपर DPI स्विच बटन और दाएं ओर बैक और फार्वड बटन हैं।

DPI स्विच बटन गेमिंग के दौरान गेमचेंजर साबित हो सकता है। आप इसकी मदद से क्लिक और पॉइंटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। आप अपनी गेमिंग स्किल के मुताबिक़ इसे सेट कर सकते हैं। अगर आप गेमिंग के साथ फ़ोटो या वीडियो एडिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो Rapoo V280 माउस आपके कई काम आसान और एक क्लिक में पूरे कर सकते हैं। आप इन कस्टमाइजेबल बटन यूज शॉर्टकट के रूप में कर सकते हैं। हालांकि इन बटन के कस्टमाइज करने के लिए आपको ड्राइवर्स की ज़रूरत पड़ेगी, जिसे आप रैपो की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

rapoo-v280-review

Rapoo V280 गेमिंग माउस में बिल्ट इन मैमोरी है जो आपके कस्टमाइज़ कंफीग्रेशन को सेव रखती है। यानी आपको बार बार बटन को कस्माइज करने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके साथ ही RGB लाइट को भी आप अपनी पसंद के मुताबिक़ सेट कर सकते हैं। इसके परफ़ॉर्मेंस की बात करें तो गेमिंग के दौरान बिना लेटेंसी के शानदार काम करता है। अगर आपके गेमिंग सेशन लंबे होते हैं और आपको बेहतर कम्फर्टेबल माउस की ज़रूरत है तो Rapoo V280 आपकी ज़रूरत को पूरा कर सकता है। Rapoo V280 गेमिंग माउस को अमेजन से मात्र 1,450 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

Rapoo VT 200 Review

Rapoo VT 200 कंपनी का वायरलैस IR गेमिंग माउस है। वायर्ड वाले मॉडल की तुलना में यह थोड़ा छोटा और हल्का है। इसके डिज़ाइन की बात करें तो यह भी शानदार RGB लाइट्स के साथ आता है। इसके शानदार डिज़ाइन के चलते माउस की हाथ में ग्रिप शानदार रहती है। इसके साथ ही सिलिकन ग्रिप इसे और भी कंफ़रटेबल बनाता है। इस वायलैस गेमिंग माउस में भी हमें स्कॉलर समेत पाँच बटन मिलते हैं। इनमें सबसे ऊपर स्क्रॉलर व्हील के साथ DPI स्विच बटन और लेफ़्ट और राइट बटन मिलते हैं। इसके साथ ही दाएँ ओर फार्वड और फ़ास्ट बटन मिलते हैं। Rapoo VT 200 के बटन भी कस्टमाइज़ किए जा सकते हैं।

rapoo-vt-200

Rapoo VT 200 गेमिंग माउस में इन-बिल्ट बैटरी दी गई है। इस माउस को यूएनबी केबल से चार्ज किया जा सकता है, जो कि इसके साथ आपको मिलती है। इसके बैटरी की बात करें तो यह RGB लाइट्स के साथ भी काफ़ी अच्छा बैक अप देती है। अगर आप और भी बेहतर बैटरी बैकअप चाहते हैं तो आप RGB लाइट्स को ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में ड्राइवर इंस्टॉल करना होगा। यह भी पढ़ें : OnePlus 10R स्मार्टफोन भारत में 150W और 80W फास्ट चार्जिंग वाले दो वेरिएंट में होगा लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Rapoo VT 200 गेमिंग माउस की कनेक्टिविटी की बात करें तो रिव्यू के दौरान हमें माउस के कभी डिसनेक्ट या हैंग होने जैसे प्रॉब्लम देखने को नहीं मिली। वहीं इस माउस में भी गेमिंग के दौरान लेटेंसी न के बराबर थी। एक कमी जो हमें इसमें मिली वह यह कि आपको बैटरी स्टेटस के लिए कोई इंडीकेटर नहीं मिलता है। हालांकि डिज़ाइन से लेकर परफ़ॉर्मेंस तक Rapoo VT 200 बेहतरीन ऑप्शन हैं। इस माउस में अमेजन से 1,299 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold 4 के लिए S Pen स्टायलस का मास प्रोडक्शन हुआ शुरू, अगस्त में हो सकता है लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : Realme 9 SE गेमिंग टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here