Realme GT Master Edition सीरीज दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

रियलमी ने Realme GT Master Edition स्मार्टफोन और Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन करीब करीब एक जैसा है लेकिन चिपसेट से लेकर कैमरा तक दोनों में काफी अंतर है। रियलमी का Master Explorer एडिशन स्मार्टफोन को कंपनी ने दमदार हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Realme GT Master Edition और Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी ऑफ़र कर रहे हैं।
Realme GT Master Edition कीमत
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफ़ोन बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को कंपनी ने 2,399 RMB (करीब 27,500 रुपये) की कीमत में पेश किया है। रियलमी के इस फोन का दूसरा फोन 2,599 RMB (करीब 30,000 रुपये) की क़ीमत में पेश किया है।
Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन को भी कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 2,799 RMB (करीब 32,000 रुपये) की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ 3,199 RMB (करीब 36,000 रुपये) की क़ीमत में पेश किया है।
Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1,000 निट्स, 100 प्रतिशत DCI-Pe कलर गैमट कवरेज, 360Hz टच सैंप्लिग रेट के साथ पेश किया है। रियलमी के इस फोन को Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 32MP Sony IMX 615 सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Huawei P50 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाई कैमरे की ताकत, जानें क्या है खास
Realme GT Master Explorer Edition स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन कंपनी के Master Edition का अपग्रेड वर्जन है। रियलमी के इस फोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में 3D Vegan Leather बॉडी दी है। इसके साथ ही एक्सप्लोरर एडिशन में 6.5-इंच का AMOLED पैनल दिया गया है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर है, जिसके साथ कंपनी ने 16MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 32MP का सेंसर दिया है। इसके साथ ही Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग दी है। यह भी पढ़ें : इस दिन होगा Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट, जानें किन डिवाइस से उठेगा पर्दा