
Realme के इंडियन फैंन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। तकरीबन एक महीने से जो भारतीय मोबाइल यूजर्स रियलमी एक्स7 मैक्स की बाट जोह रहे थे, वह अब पूरी होने वाली है। कोरोना वायरस के चलते इस फोन की एंट्री पर ग्रहण लगा था, लेकिन अब यह हटने जा रहा है। रियलमी इंडिया के सीईओ से स्वयं ट्वीट करते हुए घोषणा कर दी है कि Realme X7 Max 5G फोन आने वाली 31 मई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारतीय बाजार का यह पहला फोन होगा जो MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट से लैस होगा।
Realme X7 Max 5G फोन की इंडिया लॉन्च डिटेल
Realme X7 Max 5G फोन के इंडिया लॉन्च की घोषणा कंपनी द्वारा कर दी गई है। रियलमी इंडिया सीईओ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया है कि रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन आने वाली 31 मई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट 31 मई की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट शुरू होगा और कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव प्रसारित होगा। चर्चा है कि इस ईवेंट के जरिये 50-इंच और 43-इंच स्क्रीन वाले Realme Smart TV 4K series भी पेश की जा सकती है।
Guys, be prepared to be swept by #FutureAtFullSpeed as we bring to you the #realmeX7Max5G with India’s First MediaTek Dimensity 1200 5G Processor.
Launching at 12:30PM IST, 31st May. pic.twitter.com/AXxkwklr2n
— Madhav108MP (@MadhavSheth1) May 24, 2021
Realme X7 Max 5G फोन का प्राइस
बीते दिनों रियलमी एक्स7 मैक्स से जुड़ा बड़ा लीक सामने आया था जिसमें लॉन्च से पहले ही इस फोन के वेरिंएट्स और प्राइस के बारे में बताया गया था। लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। लीक के अनुसार Realme X7 Max के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 27,999 रुपये में पेश किया जाएगा तथा फोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट को 30,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Realme X7 Max की स्पेसिफिकेशन्स
Realme X7 Max स्मार्टफोन के बारे में चर्चाएं हैं कि यह Realme GT Neo का रिब्रांड हो सकता है। इससे इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की अटकलें लगाई जा सकती है। रियलमी के इस फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल दिया जा सकता है। इंडिया में रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आया 67W फास्ट चार्जिंग और 5,065mAh बैटरी वाला यह शानदार Xiaomi फोन
Realme X7 Max फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11-पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। रियलमी के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 50W फास्ट चार्ज दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme GT Neo की तरह ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर हो सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।