मार्च 2017 के बाद भी मुफ्त हो सकती है रिलायंस जियो की सर्विस

रिलायंस जियो उपभोक्ताओं के लिए फिर से एक अच्छी खबर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मार्च 2017 के बाद भी फ्री सर्विसेज जारी रख सकती है। 5 सितंबर को कंपनी ने भारत में अपनी सेवाएं लॉन्च की थी और उस दौरान वेलकम आॅफर के तहत जियो की सभी सेवाएं 31 दिसंबर 2016 तक मुफ्त कर दी थी। वहीं हाल में रिलायंस जियो के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की है कि जियो की सभी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त होंगी।
परंतु टेलीकॉम बाजार में प्राइस वार को बढ़ते हुए देखकर कंपनी फ्री सर्विस को कुछ और महीने तक आगे बढ़ा सकती है। इकनॉमिक टाइम्स द्वारा दी गई खबर के अनुसार हाल में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने बेहद ही सस्ते डाटा प्लान लॉन्च किए हैं। ऐसे में टेलीकॉम एनालिस्ट, एचएसबीसी राजीव शर्मा का कहना है कि टेलीकॉम बाजार में प्राइस वार काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर अगर दूसरी आॅपरेटर्स ज्यादा सस्ते प्लान लॉन्च करते हैं तो जिओ अपनी फ्री इंटरनेट और कॉलिंग डाटा प्लान को 31 मार्च 2017 से आगे बढ़ाने पर विचार कर सकती है। 31 मार्च 2017 को ही जियो के हैप्पी न्यू ईयर आॅफर की समाप्ती हो रही है।
क्या जियो से बेहतर है एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का फ्री कॉलिंग प्लान, जानें
गौरतबल है कि हाल में ही एयरटेल वोडाफोन और आइडिया ने अपने ग्राहकों के बेहद ही सस्ता फ्री कॉलिंग आॅफर पेश किया है। एयरटेल ने 145 रुपये और 345 रुपये के दो पैक ऑफर किये हैं। जहां 145 रुपये के पैक में 28 दिनों के लिए एयरटेल टू एयरटेल नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग किया जा सकता है। वहीं 345 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इन प्लान में 300 एमबी और 1जीबी का 4जी डाटा भी दिया जा रहा है। यही प्लान आइडिया के पास 148 रुपये और 348 रुपये में है जबकि वोडाफोन के पास यह प्लान 144-149 रुपये और 344-349 रुपये में उपलब्ध है।
जानें कैसे करें एंडरॉयड फोन से यूट्यूब वीडियो अपलोड
कारण चाहे जो भी रहे इस पूरे प्लान में फायदा आम उपभोक्ता का है। जियो ने सिर्फ मुफ्त में कॉलिंग और डाटा आॅफर किया बल्कि दूसरे आॅपरेटरों को भी कॉलिंग शुल्क और डाटा शुल्क को कम करने पर मजबूर कर दिया। वहीं जिस तरह का प्राइस वार चल रहा है ऐसे में आशा है कि आगे कॉलिंग और डाटा शुल्क और कम होगा।