जल्द ही शुरू होने वाली है जियोफोन की प्रीबुकिंग, कंपनी ने किया खुलासा

Join Us icon

पिछले दो माह में भले ही भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हों लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रिलायंस के कीपैड वाले जियोफोन की रही है। इसी साल 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज ​के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जियोफोन की घोषणा की और 24 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। भारी मांग के बाद 24 घंटे के अंदर ही इस फोन की बुकिंग बंद कर दी गई थी। हालांकि कल ही जियोफोन को लेकर एक जानकारी आई थी जिसके अनुसार जियोफोन के प्रोडक्शन को बंद करने की बात कही गई थी। परंतु कंपनी ने इससे अलग फिर से जियोफोन की प्रीबुकिंग शुरू करने की बात कही है।

कंपनी ने 91मोबाल्स को एक बयान जारी कर बताया है कि ”जियोफोन ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ है और हम भारत के डिजिटल ​विज़न को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिलहाल 60 लोग जियोफोन से जुड़ेंगे लेकिन जल्द ही जियोफोन की दूसरी प्रीबुकिंग शुरू होने वाली है, जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।”

एयरटेल डिजिटल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा iPhone X, होगा स्पेशल स्टॉक

गौरतलब है कि जियोफोन को लेकर पहले भी खबर आई थी जिसमें दिवाली के बाद फिर से इस फोन की प्रीबुकिंग की बात कही गई थी और अब कंपनी ने एक बार फिर से इसकी पुष्टि कर दी है।

लॉन्च हुआ नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जो चलता है लेटेस्ट एंडरॉयड पर

जैसा कि मालूम है रिलायंस जियो के मुफ्त में उपलब्ध इस 4जी फोन के लिए कंपनी ने 1500 रुपये की सिक्योरिटी जमा की है। 3 साल बाद जब आप इस फोन को वापस करेंगे तो यह पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा। हालांकि इस बीच यह बात भी ध्यान देने वाली है कि 1,500 रुपये तभी वापस मिलेंगे जब आप हर साल कम से कम 1,500 रुपये का रिचार्ज कराते हैं। फोन के साथ ही कंपनी ने 153 का प्लान भी लॉन्च भी लॉन्च किया है​ जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 512एमबी 4जी डाटा मुफ्त मिलेगा।

No posts to display