Jio Phone रिचार्ज प्लान्स लिस्ट 2025: देखें सारे रिचार्ज की कीमत और बेनिफिट्स

Join Us icon

अगर आपके पास Jio के 4G फीचर फोन Jio Phone या Jio Phone 2 हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। क्योंकि यहां हमने जियो फोन के सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी एक साथ दी है। वैसे तो आप ये सभी प्लान कंपनी के साइट पर भी देख सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं New Jio Phone Recharge पर, जहां से आप अपने लिए बेस्ट प्लान को सलेक्ट कर पाएंगे।11

Jio Phone recharge plans: price, data, validity

JIO PHONE रिचार्ज डेली डाटा कुल डाटा वैधता
Rs 75 100MB per day + 200MB 2.5GB 23 days
Rs 91  100MB per day + 200MB 3GB  28 days
Rs 125 500MB per day 14GB 23 days
Rs 152 500MB per day 14GB 28 days
Rs 186  1GB per day 28GB 28 days
Rs 222 2GB per day 56GB 28 days
Rs 899 2GB per 28 days 24GB 336 days

 

1. 75 रुपये का जियो फोन रिचार्ज

यह Jio Phone ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता और बेसिक रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में सिर्फ 23 दिनों की वैधता और कुल 2.5GB डेटा (0.1GB / दिन + 200MB), मुफ्त वॉयस कॉल और 50 टेक्स्ट मैसेज का लाभ मिलता है। प्लान के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security, और Jio Cloud ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

2. 91 रुपये का जियो फोन रिचार्ज

इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। यह Jio Phone रिचार्ज प्लान कुल 3GB डाटा (0.1GB / दिन + 200MB), मुफ्त वॉयस कॉल और 50 टेक्स्ट मैसेज के लाभ से लैस है। वहीं, इस प्लान के साथ भी Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security, और Jio Cloud ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

3. 125 रुपये जियो फोन रिचार्ज

Jio Phone के इस रिचार्ज में 23 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, इस जियो फोन प्लान में कुल 11.5GB डाटा, (500MB / दिन) और 23 दिनों के लिए 300 एसएमएस का कोटा भी मिलता है। साथ ही प्लान में फ्री वॉयस कॉल का लाभ दिया जाता है।

4. 152 रुपये का जियो फोन रिचार्ज

125 रुपये वाले जियो फोन रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 14GB (500MB / दिन) हाई-स्पीड डाटा और 300 SMS के साथ फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है।

5. 186 रुपये का जियो फोन रिचार्ज

इसी तरह Jio Phone के 186 रुपये वाले प्लान में 1GB डाटा प्रतिदिन, मुफ्त वॉयस कॉल, 100 एसएमएस / दिन और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

6. 222 रुपये का जियो फोन रिचार्ज

Jio Phone रिचार्ज पैक की कीमत 222 रुपये है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 2GB डाटा मिलता है। इस हिसाब से प्लान में कुल 56GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को 100SMS / दिन, अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉल और फ्री में Jio ऐप्स की सदस्यता मिलती है।

7. 899 रुपये का जियो फोन रिचार्ज

सबसे महंगा Jio Phone रिचार्ज प्लान अब आपको और भी महंगा पड़ेगा। हाल ही में कंपनी ने इस प्लान की कीमत में 150 रुपये का इजाफा किया था। पहले इस प्लान की कीमत 749 रुपये थी। लेकिन, अब इस रिचार्ज के लिए ग्राहकों को 899 रुपये देने होंगे। वहीं, प्लान दैनिक सीमा के बजाय मासिक डाटा कैप के साथ आता है। इस पैक के सब्सक्राइबर्स को 336 दिनों की कुल वैलिडिटी के साथ हर 28 दिन में 2GB डाटा मिलता है। यानी ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 24GB डाटा दिया जाता है।

jio phone cheapest recharge rs 75 daily calling internet data free

JioPhone Data Voucher

  • JioPhone 22 रुपये का प्लान
  • JioPhone 62 रुपये का प्लान
  • JioPhone 86 रुपये का प्लान
  • JioPhone 122 रुपये का प्लान
  • JioPhone 182 रुपये का प्लान
  1. JioPhone 22 रुपये का प्लान: जियो का 22 रुपये का रिचार्ज पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डाटा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  2. JioPhone 62 रुपये का प्लान: रिलायंस जियो का ये भी JioPhone Data Add On प्लान है। इस रिचार्ज में कुल 6GB डाटा मिलता है। इसके अलावा ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।
  3. JioPhone 86 रुपये का प्लान: ऊपर बताए गए सभी प्लान की तरह ही ये भी एक डाटा एड ऑन प्लान है, जिसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ डेली 0.5जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here