इस दिवाली Jio Phone Next 4G खरीदने का है प्लान? यहां जानें जरूरी बातें

Join Us icon

Jio Phone Next 4G फोन का इंतजार अब खत्म हो गया है। Reliance Jio ने अपने इस किफायती जियोफोन नेक्स्ट 4जी स्मार्टफोन को आखिरकार पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया। फोन की वास्तविक कीमत 6499 रुपये है लेकिन इसे सिर्फ 1999 रुपये में भी खरीदने का ऑप्शन कंपनी द्वारा दिया गया है, जिसके लिए कुछ EMI प्लान भी ऑफर किए गए हैं। वहीं, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए फोन के डिजाइन-कैमरा समेत अन्य चीजों के बारे में जानना जरूरी है। हमारे पास फोन का ब्लू कलर वेरिएंट आया, जिसके बाद हमने इसकी अनबॉक्सिंग और इसपर गेम खेलकर यह जानने की कोशिश की क्या यह डिवाइस दूसरे फोन से बेहतर है? आइए आगे आपको Jio Phone Next 4G के बारे में जानकारी देते हैं।

बॉक्स में क्या मिलेगा

बॉक्स में फोन के अलावा चार्जिंग एडॉप्टर के अलावा चार्जिंग केबल मिलेगी। कंपनी चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी केबल दे रही है। बॉक्स के अंदर कुछ डॉक्युमेंट्स भी मिलते हैं जैसे यूजर मैनुअल गाइड। एक और बात जिस पर गौर किया जाना चाहिए कि बॉक्स में ईयरफोन नहीं मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 1499 रुपये में JioPhone या 1999 रुपये में JioPhone Next, जानें किसकी खरीदारी में है समझदारी

डिजाइन

जियोफोन नेक्स्ट के डिजाइन काफी सिंपल है। फोन में सामने की तरफ डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा, माइक्रफोन, स्पीकर जैसे एलीमेंट दिए गए हैं। फोन के बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। पीछे की और सबसे नीचे स्पीकर ग्रिल दी गई है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर ऑन-ऑफ बटन दिया है। कुल मिलाकर फोन का डिजाइन स्वीट और सिंपल लगता है। फोन हैंडी है और इसे आप आराम से एक हाथ से यूज किया जा सकता है।

Jio Phone Next Unboxing वीडियो

आप नीचे फोन की अनबॉक्सिंग का वीडियो देख सकते हैं। इस बॉक्स में मौजूद जियोफोन नेक्सट देखकर आपको कुछ नयापन नहीं दिखाई देगा। हालांकि, फोन में अलग से बैटरी लगाने का ऑप्शन काफी शानदार है। इसके अलावा फोन में बैक कवर हटाने के बाद सिम और माइक्रो SD कार्ड लगाने का स्लॉट भी नजर आता है। जैसे की हम बता चुके हैं कि फोन के साथ एक चार्जिंग एडॉप्टर और चार्जिंग केबल मिलती है। दोनों ही ब्लैक कलर में दिए गए हैं।

Jio Phone Next PubG test वीडियो

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट से लैस है, जिसे 2 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 32 जीबी का इनबिस्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे आप 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके बाद भी हमने इसमें BGMI गेम को प्ले करके देखा। हमारे खेलने का एक्सपीरियंस आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

Jio Phone Next: 1,999 रुपए की “एंट्री” या “इफेक्टिव” कीमत

इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी ने ईएमआई प्लान्स को चार भागों में बांटा गया है- Always-On plan, Large plan, XL plan and XXL plan। ये ईएमआई प्लान डेटा और कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं। वहीं, अंततः ग्राहक को निर्धारित अवधि के लिए मंथली ईएमआई + 501 रुपये ईएमआई प्रोसेसिंग फीस फाइनेंस कंपनी को भुगतान करना होगा।

नोट: यदि आप किसी भी ईएमआई का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो Jio आपको सीधे 6499 रुपये का भुगतान करने और अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस से बचने की अनुमति देता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here