
Reliance Jio ने इस साल जून में 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में Jio Phone Next से पर्दा उठाया था। हालांकि, उस वक्त कंपनी ने दावा किया था कि इसे 10 सितंबर को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने पिछले महीने एक बयान जारी कर कहा कि यह दिवाली त्योहारी सीजन के लिए समय पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिससे अंदाजा लगाया गया था कि फोन इस महीने अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, अब लॉन्च से पहले इस डिवाइस को कुछ प्रमुख स्पेक्स के साथ Google Play कंसोल पर देखा गया है।
JioPhone Next launch
Jio Phone Next की Play Console listing को टिपस्टर Abhishek Yadav ने स्पॉट किया है। लिस्टिगं में सामने आए फीचर्स की बात करें तो जियोफोन नेक्सट 4G में HD रिजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल होगा। इसके अलावा फोन Snapdragon 215 मोबाइल प्लेटफॉर्म और 2GB की रैम के साथ कार्य करेगा। इतना ही नहीं लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि फोन एंडरॉयड 11 गो एडिशन पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: सस्ते 4G Phone का दावा अंबानी को पड़ सकता है महंगा, ये 5 बातें बन सकती है JioPhone Next की राह का रोड़ा
JioPhone Next 4G visits Google Play console listing. ?
– HD+ display 720 x 1440
– Android 11 Go edition
– Adreno 306 GPU
– 2GB ram
– Qualcomm Snapdragon 215 QM215#JioPhoneNext #Jio pic.twitter.com/kn5AtFU1W1— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 19, 2021
JioPhone Next Specification
लीक रिपोर्ट के अनुसार जियोफोन नेक्स्ट को 5.5 इंच की एचडी डिसप्ले दी जाएगी। इसके अलावा JioPhone Next को डुअल सिम के साथ आएगा जो 4G VoLTE सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक इस फोन में एंडरॉयड 11 का ‘गो’ एडिशन दिया जाएगा तथा प्रोसेसिंग के लिए जियोफोन नेक्स्ट को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट से लैस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि Reliance Jio और Google का यह फोन 2जीबी रैम और 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जो 16जीबी और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में बैक पैनल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा तथा सेल्फी के लिए यह नया जियो फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक जियोफोन नेक्स्ट को 2,500एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि रिलायंस जियो ने अभी तक JioPhone Next की स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इन्हें अभी पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 4G डाउनलोड स्पीड में Jio ने फिर मारी बाजी, इस मामले में Vodafone Idea रही नंबर 1
लेटेस्ट वीडियो: Motorola E40 vs Realme C25Y
JioPhone Next Price
हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से JioPhone नेक्स्ट कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, कई रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपए हो सकती है। वहीं, कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार, JioPhone नेक्स्ट की कीमत अफवाह से अधिक होने की संभावना जताई गई थी। इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक चिप की कमी ने घटकों की कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे कई स्मार्टफोन निर्माताओं को अपने फोन की कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसका सीधा असर JioPhone Next के प्राइस पर पड़ेगा।