
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। जियो अपने ग्राहकों को लगभग हर बजट के पोस्टपेड प्लान दे रही है, जिनमें आपको कॉलिंग और डाटा के अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं। वहीं, कंपनी के पास जियोफोन ग्राहकों के लिए कुछ और खास प्लान मौजूद हैं। अगर आप JioPhone यूजर हैं और एक लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो जियोफोन का 749 रुपए वाला प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जियोफोन के सबसे सस्ते और लंबी वैघता प्लान की जानकारी देने वाले हैं।
Jio का 749 रुपए प्लान
रिलायंस JioPhone के 749 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। यानी आप 28 दिन की 12 साइकल तक इस जियो फोन प्लान का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को हर महीने 28 दिन के लिए 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा इस प्लान में दिया जाता है। तय डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्रकार कुल 24जीबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Ambani ने Jio यूजर्स पर फिर की फ्री Data की बारिश, इन धांसू प्लान में एक्स्ट्रा मिलेगा इंटरनेट डाटा
इसके अलावा जियो के 749 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ मिलेगा। वहीं, ग्राहकों को हर एक साइकल यानी 28 दिन के लिए 50 एसएमएस भी मिलते हैं। डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स कम होने के बाद भी यह प्लान लंबी वैधता की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए शानदार है।
इसके अलावा इस प्लान की खासयित यह है कि जियो के इस प्लान का फायदा मौजूदा जियो फोन ग्राहक ले सकते हैं। इस प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का फ्री ब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: बुरी खबर! सस्ता नहीं महंगा होगा JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
JioPhone Next 4G
जियो फोन नेक्स्ट की सेल इस महीने 10 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन सेल से एक दिन पहले कंपनी ने कहा है कि फोन फिलहाल ट्रायल में है। इसकी बिक्री दिवाली से पहले होगी, हालांकि कंपनी ने बिक्री की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि रिलायंस जियो ने इसी साल जून में अपने 44वीं वार्षिक आम बैठक में सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next पेश किया था। हालांकि फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में कुछ खास जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। JioPhone Next को रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है।