
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को भारत में इस हफ्ते कंपनी की गैलेक्सी A सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन Samsung Galaxy A02s के साथ नवंबर 2020 में यूरोप में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसे इंडिया लाया गया है। बजट कैटेगरी में पेश किए गए इस फोन में कई ख़ासियत मौजूद हैं, जिसके दम पर यह फोन इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद फोन्स को कड़ी चुनौती पेश करेगी। वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी ए12 की टक्कर भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स से होगी। लेकिन, हम इस फोन को आज Vivo के Y20A फोन से कंपेयर कर यह जानने की कोशिश करेंगे की दोनों में ज्यादा दमदार कौन है। दोनों ही फोन बजट कैटगरी में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। आइए बिना दे करे दोनों फोन को कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कंपेयर करते हैं।
डिजाइन और डिसप्ले
दोनों ही फोन को वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिसप्ले के साथ आते हैं, जिससे इन फोन के डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। इसके अलावा रियर लुक में दोनों में फर्क है। अगर बात करें गैलेक्सी ए12 की तो इसमें रियर पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में क्वाड कैमरा सेटअप है। वहीं, वीवो वाई20ए में रियर पर दाईं ओर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Samsung Galaxy A12 को 720 x 1500 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले से लैस किया गया है। वहीं, दूसरी ओर Vivo Y20A में 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन ने मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ इंडियन बाजार एंट्री की है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम + 128GB की स्टोरेज दी गई है। वहीं, Vivo Y20A की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर काम करता है। साथ ही फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा दोनों फोन्स की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन मिलता है।
कनेक्टिविटी और बैटरी पावर
Samsung Galaxy A12 में पावर बैकअप के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Vivo Y20A में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर दोनों फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
कीमत
Samsung Galaxy A12 के बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, इस फोन के 3 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,490 रुपए है। दोनों फोन सेल के लिए उपलब्ध हैं।