पिछले एक साल के मोबाइल जगत पर यदि आप नजर डालें तो पाएंगे कि या तो कीपैड वाले फोन बिकते हैं या 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन। जियो के आने से पूरा बाजार बदल गया है। अब कोई भी उपभोक्ता 2जी फोन या फिर 3जी इनेबल स्मार्टफोन खरीदारी करना नहीं चाहता। क्योंकि 3जी फोन की खरीदारी में नुकसान ही है। एक तो आपको कम डाटा मिलेगा वहीं फोन भी धीमा चलेगा। वहीं यदि आप स्मार्टफोन की खरीदारी कर रहे हैं तो थोड़ा स्पेसिफिकेशन पर भी ध्यान देना जरूरी है। कम से कम 2जीबी रैम वाला फोन जरूर लें। हालांकि आप यही सोच रहे होंगे कि कम बजट में 2जीबी रैम वाले फोन उपलब्ध नहीं हैं। जबकि ऐसा नहीं आज बेहद कम रेंज में भी अच्छे फोन उपलब्ध हैं। हमनें 5,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 बेहतरीन एंडरॉयड फोन की जानकारी दी है जिनमें 2जीबी रैम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट है।
1. शाओमी रेडमी 5ए
शाओमी रेडमी 4ए में आपको 5-इंच की स्क्रीन मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (1280×720 पिक्सल) है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारत में रेडमी 5ए 2जीबी और 3जीबी रैम मॉडल के साथ उपलब्ध है। 2जीबी वाले मॉडल की कीमत 4,999 रुपये है और इसमें 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। मिलेगी। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर कार्य करता है।रेडमी 5ए में आपको 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनो स्लॉट में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। शाओमी रेडमी 5ए को कंपनी ने 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। 15,000 रुपये में 12 अच्छे डुअल रियर कैमरे वाले एंडरॉयड स्मार्टफोन
2. टेनआॅर डी
कम कीमत वाला यह फोन भी कम दमदार नहीं है। इसमें आपको अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। टेनआॅर डी दो मॉडल में उपलब्ध है जिसकी शुरूआती कीमत 4,999 रुपये है। फोन में 5.2-इंच की एचडी डिसप्ले दिया गया है और यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर कार्य करता है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट की ताकत प्रदान की गई है और इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 32जीबी की मैमोरी दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
3. इंटेक्स एक्वा सुप्रीम प्लस
इंटेक्स एक्वा सुप्रीम प्लस को कंपनी ने महंगे बजट में लॉन्च किया था लेकिन अब यह कम बजट में उपलब्ध है। फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस आॅन सेल डिसप्ले से लैस है। यह फोन मीडियाटेक एमटीके6737 चिपसेट के साथ कार्य करता है और इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर है। कंपनी की ओर से इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
4. यू यूरेका प्लस
यह फोन भी बेहद ताकतवर है और कैमरा भी दमदार है। यू यूरेका प्लस में 5.5-इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन को स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट्स ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2 जीबी का रैम 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूरेका प्लस में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 3जी के साथ 4जी का लाभ ले सकते हैं। पहले यह फोन ज्यादा कीमत में उपलब्ध था लेकिन अब इसे 5,000 रुपये से कम के बजट में खरीद सकते हैं।
कम कीमत में 2जीबी रैम के साथ माइक्रोमैक्स के पास बेहतरीन डिवाइस है। आप कैनवस 5 लाइट मॉडल को देख सकते हैं। इस फोन में 5-इंच की एचडी डिसप्ले है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737पी चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए आपको 2,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं।
1,500 रुपये में 7 बेहतरीन कीपैड वाले फोन, जिनमें है कमाल का बैटरी बैकअप
6. आईवूमी मी1 प्लस
भारतीय बाजार में यह कंपनी नई है लेकिन इस फोन के स्पेसिफिकेशन शानदार है। मी1 प्लस में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 2जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और साथ में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। दोहरा सिम आधारित यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है और इसमें एंडरॉयड मार्शमेलो है। भारतीय बाजार में आईवूमी मी1 प्लस की कीमत 4,999 रुपये है।
7,000 रुपये के बजट में 10 बेहतरीन फोन जिसमें है 3जीबी रैम के साथ 4जी सपोर्ट
7. इंटेक्स एक्वा एस3
कम रेंज में सबसे ज्यादा फोन इंटेक्स ने ही हाल में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कुछ माह पहले एक्वा एस3 को पेश किया था। इस फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है और यह एंडरॉयड नुगट आधारित है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये मैमोरी 64जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स के इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश से लैस है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,450एमएएच की बैटरी मिलेगी।
8. लावा ए97 2जीबी
यदि आप भारतीय ब्रांड के फोन लेना चाहते हैं तो लावा का ए97 मॉडल भी अच्छा कहा जाएगा। कम रेंज के इस फोन में वोएलटीई सपोर्ट के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लावा ए97 में 5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें दोनों रियर और फ्रंड कैमरे 5-मेगापिक्सल के हैं और दोनों के साथ फ्लैश दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनरल मैमोरी है।
9. आईवूमी मी5
आईवूमी मी5 में आपको 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले पर मिलेगी। कम रेंज के बावजूद कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट आधारित है। मी5 स्प्रेडट्रम चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी मैमोरी दी गई है। फोन की मैमोरी 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम तथा 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,000एमएएच की बैटरी से लैस है।
10. स्वाइप कनेक्ट पावर
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप के पास भी कम कीमत में अच्छे 4जी वोएलटीई फोन हैं। कंपनी ने स्वाइप कनेक्ट पावर को उतारा है। इस फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फोन स्प्रेडट्रम चिपसेट पर कार्य करता है और बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है जहां आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।