
अपकमिंग 5G मोबाइल फोन : भारत में 5G नेटवर्क की सेवाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। भारत में 5G सेवाएं शुरू हों इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने इसके लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करवा चुका है। स्पेक्ट्रम मिलने बाद भारतीय टेलीकॉम कंपनियां तेज़ी से 5G सेवाएं शुरू करने को लेकर तेज़ी से काम कर रही है। ख़बरों की मानें तो देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी जियो भारत में 29 अगस्त से 5G की सेवाओं को लेकर ऐलान कर सकता है। 5G सेवाएं शुरू होने के बाद स्मार्टफ़ोन फ़ास्ट डाउलोडिंग, लोवर लेटेंसी, बेहतर नेटवर्क, शानदार नेटवर्क कवरेज और बेहतर परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करेंगे। ऐसे में यह सही मौक़ा है जब 4G फोन से 5G की ओर शिफ़्ट किया जा सकता है। आज हम आपको मार्केट में लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
अपकमिंग 5G स्मार्टफोन
OPPO F21s Pro
Oppo भारत में नया स्मार्टफोन Oppo F21s Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो का यह स्मार्टफोन माइक्रोलेंस कैमरा के साथ पेश किया जाएगा जो कि 30X मैग्निफिकेशन पावर के साथ पेश किया जाएगा। ओप्पो के अपकमिंग फ़ोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर, 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। ओप्पो के इस फ़ोन में फ़्लैगशिप IMX709 सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस फ़ोन में ओप्पो ग्लो डिज़ाइन बेस्ड रियर पैनल दिया जाएगा। फ़ोन के बैक पैनल में स्क्रैच और वाटर रजिस्टेंट दिया जाएगा। ओप्पो का यह फोन दो कलर ऑप्शन – Dawnlight Gold और Starlight Black दिया जाएगा। ओप्पो का फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12 में किया जाएगा।
Vivo V25 5G
Vivo ने भारत में हाल ही में अपनी स्टायलिश Vivo V25 सीरीज का लेटेस्ट Vivo V25 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब कंपनी Vivo V25 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो का यह फ़ोन मिड रेंज में 5G कनेक्विटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फ़ोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वीवो का यह MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 5G
OnePlus जल्द ही अपने प्रीमिमय अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord 3 5G को लॉन्च करने वाला है। वनप्लस की नोर्ड सीरीज़ लोगों के बीच में काफ़ी लोकप्रिय है। वनप्लस ने कुछ महीनों पहले ही OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी Nord 3 स्मार्टफ़ोन को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रहा है। वनप्लस के अपकमिंग फ़ोन के लेकर दावा किया जा रहा है कि MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है।
Xiaomi 12S Ultra 5G
शाओमी का फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Xiaomi 12S Ultra 5G जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकता है। शाओमी का यह स्मार्टफ़ोन चीन में लॉन्च के साथ से ही से सुर्खियों में है। Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.73 इंच का LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि Leica Summicron लेंस सिस्टम सपोर्ट करता है।
Moto Edge 30 Ultra 5G
Moto Edge 30 Ultra 5G स्मार्टफोन भी जल्द ही भारत में लॉन्च होना है। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च हुए Motorola X30 Pro 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। Motorola X30 Pro स्मार्टफोन 200MP कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन में Samsung का ISOCELL HP1 200MP सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 12.5MP रेजलूशन की फोटो 16-टू-1 पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी की मदद से 200MP के रेजलूशन में कंवर्ट करता है।
iQOO Neo 7
iQOO भारत में अगले महीने सितंबर में अपना प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफ़ोन iQOO Neo 7 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। आइकू का यह स्मार्टफ़ोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर जानकारी कंफर्म नहीं है। अपकमिंग iQOO Neo 7 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 30,000 रुपये कम में खरीदें iPhone 12, Flipkart पर मिल रहा अब तक सबसे तगड़ा डिस्काउंट
Samsung Galaxy A23 5G
सैमसंग भी भारत में सितंबर में नया बजट 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने को लेकर तैयारी कर रहा है। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy A23 5G स्मार्टफ़ोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह 16 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस फोन में 6.6-इंच का IPS LCD पैनल दिया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की माने तो फ़ोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है।