जून में रिलीज होगी ये OTT Web Series, इस महीने लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

Join Us icon

Upcoming Web Series in June 2022 : कॉमेडी से लेकर थ्रिलर, हॉरर से लेकर रोमांस और सस्पेंस से लेकर इमोशनल तक हर तरह का कंटेट सिर्फ रिमोट के एक ही बटन से आपको देखने को मिल सकता है। यही खूबी है OTT Platform की। जून का महीना शुरू होने जा रहा है और ओटीटी प्लेटफॉर्म की सभी ऐप्स अपने-अपने कंटेंट के साथ दर्शकों को रिझाने में जुट गई है। Netflix, Disney+ HotStar, Prime Video से लेकर MX Player, Voot और Alt Balaji तक सभी के पास कुछ न कुछ है जो ओटीटी दर्शकों को लुभाएगा। इस महीने यानि जून 2022 में रिलीज होने वाली ऐसी ही 5 वेब सीरीज़ और मूवीज़ की लिस्ट हम आपको लिए लेकर आए हैं जो भरपूर मनोरंजन और मजा देगी इनमें Aashram 3 से लेकर Ms. Marvel तक के नाम शामिल हैं।

Upcoming Web Series and Movies in June 2022

9 Hours

रिलीज़ डेट – June 2

प्लेटफॉर्म – Disney+ Hotstar

साउथ इंडियन मूवीज़ द्वारा पूरे देश में धमाल मचाए जाने के बाद अब साउथ वेब सीरीज़ भी पैन इंडिया होने के लिए तैयार है। 9 आवर भी तेलूगु वेब सीरीज़ है जो 2 जून को रिलीज़ होने जा रही है। 3 कैदियों के इर्दगिर्द घूमती यह वेब सीरीज़ एक ढकैती की कहानी सुनाती है। रोमांच और सस्पेंस से भरपूर इस साउथ वेब सीरीज़ को Disney+ Hotstar पर रिलीज किया जाएगा जो हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और मराठी में भी डब होगी।

Aashram (Season 3)

रिलीज़ डेट – June 3

प्लेटफॉर्म – MX Player

लगातार दो सीज़न से लाखों की फैन फॉलोइंग पाने वाली आश्रम की कहानी का तीसरा अध्याय शुरू होने वाला है। अंधश्रृद्धा के नाम पर बाबा निराला जैसे पाखंडियों पर बनी Ashram का तीसरा सीजन 3 जून को रिलीज होने जा रहा है जिसे MX Player पर देखा जा सकेगा। प्रकाश झा द्वारा बनाए गए आश्रम थर्ड सीजन में इस बार बॉबी देओल के साथ ही ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार व अध्ययन सुमन जैसे चेहरे दिखेंगे।

Ms. Marvel

रिलीज़ डेट – June 8

प्लेटफॉर्म – Disney+ Hotstar

मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है मिस मारवल के रूप में। यह वेब सीरीज़ मारवल की अभी तक की कहानी से काफी अलग होने वाली है क्योंकि इसमें किसी बड़े व्यक्ति को सुपरहीरो नहीं बल्कि एक छोटी बच्ची को सुपर पावर से लैस दिखाया गया है। वहीं एक खास बात यह भी है कि इस लड़की भारतीय उपमहाद्वीप की है। Ms. Marvel का ओटीटी प्रीमियर आने वाली 8 जून को होगा और इसे Disney+ Hotstar पर देखा जा सकेगा।

Jana Gana Mana

रिलीज़ डेट – June 2

प्लेटफॉर्म – Netflix

साउथ से निकल पर पैन इंडिया बनने की लिस्ट में जन गण मन का नाम भी शामिल है। मलयालम भाषा में बनी यह एक्शन ड्रामा फ्रैंचाइजी के रूप में आ रही है जिसका पहला पार्ट 2 जून को रिलीज़ होने जा रहा है। यह एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल मूवी है ​जो पैन इंडिया का टारगेट लेते हुए तमिल, तेलूगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी। Jana Gana Mana को Netflix पर देखा जा सकेगा।

Spiderhead

रिलीज़ डेट – June 17

प्लेटफॉर्म – Netflix

Upcoming Web Series and Movies in June 2022 on OTT

THOR का नाम तो आपने सुना ही होगा! हथौड़े वाला सुपरहीरो। इसी थोर वाले हीरो Chirs Hemsworth की फिल्म Spiderhead आने वाली 17 जून को रिलीज होने जा रही है। यह भी एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल है जिसे सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर ही देखा जा सकेगा। रोमांच और एक्साइटमेंट से भरपूर Spiderhead में एक ड्रग और उसके इक्स्पेरमन्ट की कहानी को दिखाया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here