50MP Selfie camera phone Vivo V29 Pro इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल 39,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में आया है जो अपनी अटरेक्टिव लुक और आर्कषक स्पेसिफिकेशन्स के दमपर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीवो वी29 प्रो को इस सेग्मेंट में पहले से मौजूद OPPO Reno 10 Pro से सीधी टक्कर मिली है। यह ओपो मोबाइल भी 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस में कौन-सा फोन बेस्ट है यही जानने के लिए हमने वीवो वर्सेज ओपो फोन का कंपैरिजन किया है जिसके आप आगे पढ़ सकते हैं।
कीमत का कंपैरिजन
Vivo V29 Pro | OPPO Reno 10 Pro | ||
8GB RAM + 256GB Storage | ₹39,999 | 12GB RAM + 256GB Storage | ₹39,999 |
Vivo V29 Pro प्राइस
वीवो वी29 प्रो भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है और इसका रेट 39,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका प्राइस 42,999 रुपये है। गौरतलब है कि Vivo V29 Pro की सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी तथा इसे Himalayan Blue और Space Black कलर में परचेज किया जा सकेगा।
OPPO Reno 10 Pro प्राइस
ओपो रेनो 10 प्रो इंडियन मार्केट में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया था। यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो 39,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस ओपो मोबाइल को Glossy Purple और Silvery Grey कलर में खरीदा जा सकता है।
कैमरा कंपैरिजन
Camera | Vivo V29 Pro | OPPO Reno 10 Pro |
Rear Camera | Main camera: 50MP f/1.8 OIS Telephoto: 32MP f/2.0 Ultra-wide-angle: 8MP f/2.2 |
Main camera: 50MP f/1.8 OIS Telephoto: 32MP f/2.0 Ultra-wide-angle: 8MP f/2.2 |
Front Camera | 50MP AF Selfie Camera f/2.0 | 32MP AF Selfie Camera f/2.4 |
Vivo V29 Pro कैमरा
Vivo V29 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑरा लाइट के साथ मिलकर काम करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। रियर सेटअप में एफ/1.98 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। बता दें कि वी29 प्रो ब्रांड की ‘वी’ सीरीज़ का पहला फोन है जिसमें Sony IMX766 + 2x pro portrait lens + Sony IMX663 लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी29 प्रो में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर Eye AF (ऑटो फोकस) तकनीक पर काम करता है।
OPPO Reno 10 Pro कैमरा
ओपो रेनो 10 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 6P लेंस है तथा ऑटो फोकस व OIS सपोर्ट करता है। यहां एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। Reno 10 Pro 2x optical zoom और 20x digital zoom के साथ ही FOV 112° भी सपोर्ट करता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो रेनो 10 प्रो में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 90° फील्ड ऑफ व्यू के साथ ही फिक्स्ड फोकस सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन
स्पेसिफिकेशन्स | Vivo V29 Pro | OPPO Reno 10 Pro |
स्क्रीन | 6.78″ 3D Curved AMOLED | 6.74″ 3D Curved AMOLED |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8200 | Qualcomm Snapdragon 778G |
ओएस | Funtouch OS 13 | ColorOS 13.1 |
बैटरी | 4,600mAh Battery | 4,600mAh Battery |
चार्जिंग | 80W Fast Charging | 80W SUPERVOOC |
5जी बैंड | 8 5G Band | 14 5G Band |
स्क्रीन
Vivo V29 Pro में 2800 × 1260 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो पंच-होल स्टाइल वाली है। यह स्क्रीन 3डी एमोलेड पैनल पर बनी है जो दोनों साईड्स से कर्व्ड है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है। वहीं साथ ही यह स्क्रीन 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, 1300निट्स ब्राइटनेस और 452पीपीआई सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करती है।
OPPO Reno 10 Pro को 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह भी 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। ओपो ने इसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। वहीं साथ ही मोबाइल फोन में 950निट्स ब्राइटनेस और 394पीपीई जैसे विकल्प मिल जाते हैं।
प्रोसेसर
Vivo V29 Pro ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ली है। गौरतलब है कि चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वीवो की मानें तो यह 64बिट प्रोसेसर 926,856 AnTuTu स्कोर हासिल करने में कामयाब हुआ है।
OPPO Reno 10 Pro 5जी फोन में प्रोसेसिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778 चिपसेट दिया गया है। यह आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट CPU परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।
ओएस
Vivo V29 Pro स्मार्टफोन जहां एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। वहीं OPPO Reno 10 Pro में एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13.1 मिलता है। ये दोनों ही ब्रांड्स के पर्सनलाइज्ड ओएस है। ये यूजर इंटरफेस कई तरह के थीम्स प्रदान करते हैं जो फोन वॉलपेपर, ऐप आइकन, टेक्स्ट तथा ट्रांजिशन इत्यादि को आर्कषक तरीके से पेश करते हैं। इनके साथ ही प्राइवेसी तथा उपयोगिता का भी ध्यान रखा जाता है।
बैटरी
Vivo V29 Pro को 4,600एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होन के बाद एक पूरा दिन आराम से निकाल सकती है। वहीं वीवो का दावा है कि यह बैटरी अन्य ब्रांड्स द्वारा यूज़ की जा रही तकनीक की तुलना में दोगुना अधिक समय तक फिट रह सकती है।
OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन भी 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। ब्रांड के मुताबिक एक बार 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद यह बैटरी 1.5 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है। वहीं कंपनी का कहना है कि रेनो 10 प्रो में इस्तेमाल की गई बैटरी 4 साल की ड्यूरेबिलिटी रखती है।
चार्जिंग
Vivo V29 Pro 5जी फोन 80W FlashCharge टेक्नोलॉजी से लैस होकर मार्केट में आया है। ब्रांड की मानें तो यह चार्जिंग तकनीक से वी29 प्रो स्मार्टफोन को सिर्फ 18 मिनट में ही 1 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन 80W SUPERVOOC सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक से फोन को महज 5 मिनट चार्ज लगाकर उसमें 2 घंटे गेम खेला जा सकता है। वहीं सिर्फ 10 मिनट में ही बैटरी को 48% तक चार्ज किया जा सकता है।
5जी बैंड
Vivo V29 Pro को 8 5जी बैंड्स के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें n1, n3, n5, n8, n28A, n40, n77 और n78 5G Bands शामिल है।
OPPO Reno 10 Pro की बात करें तो इसमें 14 5G Bands दिए गए हैं जिनमें n1, n2, n3, n5, n7, n8, n12, n20, n28, n38, n40, n41, n77 और n78 शामिल हैं।