Vivo V40 Pro और Xiaomi 14 Civi में किसका कैमरा ज्यादा अच्छा? देखें फोटो कंपैरिजन

Join Us icon

वीवो वी40 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो चुकी है जो लगातार अपने कैमरा के लिए सुर्खियां बटोर रही है। सीरीज के बड़े मॉडल Vivo V40 Pro में चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा सभी 50 Megapixel के हैं। तगड़ी फोटोग्राफी का दावा करते इस फोन की तुलना हमने Xiaomi 14 CIVI से ही है जिसके फ्रंट पर दो तथा बैक पर तीन कैमरा लेंस मौजूद हैं। इन दोनों में से किस मोबाइल का कैमरा ज्यादा कमाल करता है, यह कंपैरिजन आप आगे देख सकते हैं।

कैमरा कंपैरिजन

बैक कैमरा

Vivo V40 Pro ZEISS लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX921 मेल सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP wide-angle और एफ/1.85 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX816 telephoto portrait लेंस मौजूद है जो 2x optical और 50x digital zoom सपोर्ट करता है।

Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 25mm cinematic HDR वाला 50MP Summilux lens दिया गया है जिसके साथ 2एक्स ज़ूम क्षमता वाला 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस तथा 15एमए व 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा

वीवो वी40 प्रो 5जी फोन में सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह ऑटोफोकस तकनीक से लैस है तथा एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। फोन का सेल्फी कैमरा सेंसर 92 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू पर काम करता है।

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा दिया गया है। यह फ्रंट कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror और Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे।

कैमरा सेंसर Vivo V40 Pro Xiaomi 14 Civi
फ्रंट कैमरा 50MP ZEISS (f/2.0) AF 92° FOV 32MP (f/2.0) AF 78° FOV
+
32MP Ultra-wide (f/2.4) 100° FOV
बैक कैमरा 50MP Sony IMX921 ZEISS AF+OIS (f/1.88)
+
50MP ZEISS wide-angle (f/2.0)
+
50MP Sony IMX816 ZEISS telephoto portrait (f/1.85, 2x optical, 50x digital zoom)
50MP Leica 800 telephoto OIS (f/1.63)
+
50MP ultra-wide portrait (f/1.98)
+
12MP wide (f/2.2, 120° FOV)

Vivo V40 Pro vs Xiaomi 14 Civi कैमरा सैंपल

डे लाइट कैमरा सैंपल

दिन में खींची गई फोटोज़ को देखें तो यहां वीवो वी40 प्रो में हमे ‘ब्लू’ टोन देखने को मिली जब्कि शाओमी 14 सीवी का रिजल्ट ‘येलो’ टोन वाला था। वीवो के कैमरा ने फोटो में मौजूद डार्क शेड कलर्स को अतिरिक्त गहरा किया है जिसका असर आप ​बि​ल्डिंग ​पिल्लर, फ्लोर टाइल्स तथा परछाई वाले एरिया में देखा जा सकता है। यहां होर्डिंग्स के कलर भी कुछ फीके नज़र आ रहे हैं।

शाओमी 14 सीवी की फोटोज़ पर गौर करें तो ये काफी वि​विड हैं। कैमरा ने ऑब्जेक्ट्स को कॉन्ट्रास्ट कर दिया है जिससे फोटो में कलर शार्प तो नजर आ रहे हैं लेकिन सीन की नेचुरलिटी को समझौता कर लेते हैं। पेड़ और घास के रंग में इसे महसूस किया जा सकता है।

वहीं डिटेलिंग की बात करें तो Vivo V40 Pro से खींची गई फोटोज़ में ‘टेक्स्ट’ ज्यादा साफ कैप्चर हो रहे हैं जिन्हें पढ़ने में भी आसानी होती है। लेकिन Xiaomi 14 Civi में टेक्स्ट क्लॅरिटी अपेक्षाकृत कम है। ओवरॉल बात करें तो वीवो वी40 प्रो का कैमरा नेचुरल लगता है तथा शाओमी 14 सीवी को सोशल मीडिया रेडी कहा जा सकता है।

पोर्ट्रेट कैमरा सैंपल

पोर्ट्रेट मोड पर दोनों ही स्मार्टफोन ने बेहतरीन फोटो खींची है। वीवो वी40 प्रो और शाओमी 14 सीवी दोनों के कैमरा सैंपल में बैकग्राउंड परफेक्टली ब्लर हुई है। सब्जेक्ट की ऐज बेहद सफाई को छांटी गई है। ब्लर इफेक्ट भी कमाल का है, पीछे मौजूद चीजे बिल्कुल भी नजर नहीं आती हैं।

सब्जेक्ट को देखें तो दोनों फोंस ने इसे ‘वार्म’ टोन में कैप्चर किया है। यहां हमे वीवो वी40 प्रो की फोटो तो ‘शार्प’ महसूस हुई है लेकिन शाओमी 14 सीवी की फोटो कुछ ‘सॉफ्ट’ लग रही है। इस सॉफ्टनेस के चलते चेहरे की स्कीन तथा उसपर मौजूद स्पॉट कुछ फीके पड़ गए हैं जब्कि Vivo V40 Pro ने इसे ज्यादा सफाई से कैद किया है।

सेल्फी कैमरा सैंपल

शाओमी 14 सीवी में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है और इन दो सेंसर्स का असर फोटोग्राफी में भी साफ दिखाई देता है। मिलता है। नीचे लगी फोटो फ्रंट फ्लैश ‘ऑफ’ करके क्लिक की गई है और आप देख सकते हैं कि शाओमी स्मार्टफोन ने अंधेरा होने के बावजूद इसे काफी ब्राइट कैप्चर किया है। अंधेरा कितना था, इसका अंदाजा आपको Vivo V40 Pro से खींची गई फोटो से लग जाएगा।

डे लाइट में खींची गई सेल्फी दोनों ही फोंस की अच्छी है। पिक्चर क्लियर है और कलर भी सही आए हैं। वीवो की फोटो कुछ सॉफ्ट लगती है। वहीं डिटेल्स को गहराई से देखें तो यहां शाओमी 14 सीवी में कुछ बेहतर रिजल्ट आया है। टीशर्ट लगे 91मोबाइल्स के लोगों में कलर का डिफरेंस देखा जा सकता है। वहीं वीवो फोन में जहां इसके बटन भी टीशर्ट के कपड़े में मिक्स होते लगते हैं लेकिन शाओमी 14 सीवी में ये अलग दिखाई पड़ते हैं।

नाइट कैमरा सैंपल

रात में खींची गई फोटोज़ में दोेनों ही स्मार्टफोंस ने कलरफुल लाइट्स को सेचुरेट किया है। शाओमी 14 सीवी में ये रंग ज्यादा डिस्टॉर्ट हो रहे हैं। वहीं अगर बिल्डिंग पर ​लगे पोस्टर्स पर ध्यान दें तो यहां भी Xiaomi 14 Civi फोन से खींची गई फोटोज़ में ये उतने क्लियर नहीं है जितने कि Vivo V40 Pro में साफ पढ़ने में आ रहे हैं।

प्राइस कंपैरिजन

Xiaomi 14 CIVI का रेट

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹42,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹47,999

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है तथा मोबाइल के 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का प्राइस 47,999 रुपये है। इस फोन को क्रूज़ ब्लू (Cruise Blue), लैदर एडिशन माचा ग्रीन (Matcha Green) तथा मैट फिनिश शैडो ब्लैक (Shadow Black) कलर में खरीदा जा सकता है। Xiaomi 14 Civi की फुल डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo V40 Pro का रेट

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹49,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹55,999

वीवो वी40 प्रो ने दो मेमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। वहीं मोबाइल का बड़ा 12जीबी+512जीबी वेरिएंट 55,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह वीवो स्मार्टफोन Ganges Blue और Titanium Grey कलर में बिकेगा। Vivo V40 Pro की फुल डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo V40 Pro और Xiaomi 14 Civi में से किसका कैमरा ज्यादा अच्छा है?

फोटोग्राफी के मामले में दोनों फोंस ने अच्छा काम किया है और दोनों के कपैरिजन में बेहद मामूली की अंतर हैं। संक्षेप में बताएं तो Vivo V40 Pro का बैक कैमरा शाओमी 14 सीवी से ज्यादा बेहतर काम करता है। वहीं बात करें फ्रंट कैमरा की तो यहां Xiaomi 14 Civi बाजी मार जाता है। दिन में खींची गई सेल्फी में जहां थोड़ा की फर्क मिलता है, वहीं रात में शाओमी 14 सीवी का फ्रंट कैमरा उम्दा प्रदर्शन करता है।

वीवो वी40 प्रो स्मार्टफोन शाओमी 14 सीवी से 7 हजार रुपये ज्यादा महंगा है। इस प्राइस डिफरेंस को देखते हुए कैमरा कंपैरिजन में Xiaomi 14 Civi को Vivo V40 Pro से बेहतर माना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here