Vivo V40 वर्सेस OnePlus 12R परफॉर्मेंस कंपैरिजन: जानें कौन ज्यादा ताकतवर

Join Us icon

Vivo V40 5G फोन 13 अगस्त से पहली बार इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। इस फोन की कीमत 34,999 रुपये है जो 12GB RAM और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर सपोर्ट करता है। 40 हजार से कम प्राइस पर OnePlus 12R 5G फोन भी बाजार में मौजूद है जिसमें 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है। ऐसी स्थिति में वीवो वी40 खरीदना चाहिए या वनप्लस 12आर परचेज करना चाहिए? यही जानने के लिए आगे हमने दोनों स्मार्टफोंस की परफॉर्मेंस का कंपैरिजन किया है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V40 vs OnePlus 12R परफॉर्मेंस कंपैरिजन

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग पावर Vivo V40 OnePlus 12R
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
क्लॉक स्पीड 1 x 2.63GHz Kryo Prime Cortex-A715
3 x 2.4GHz Kryo Gold Cortex-A715
4 x 1.8GHz Cortex-A510
1 x 3.2 GHz Cortex-X3
2 x 2.8 GHz Cortex-A715
2 x 2.8 GHz Cortex-A710
3 x 2 GHz Cortex-A510
जीपीयू एड्रेनो 720 जीपीयू एड्रेनो 740 जीपीयू
मेमोरी 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

Geekbench टेस्ट

सबसे पहले गीकबेंच बेंचमार्क की बात करें तो यहां स्मार्टफोन चिपसेट की परफॉर्मेंस में Vivo V40 और OnePlus 12R में तगड़ी टक्कर देखने को मिली है। 8-कोर प्रोसेसर के सिंगल कोर को परखा गया तो यहां वीवो वी40 बाजी मार गया। वहीं जब सभी कोर को एक साथ शाक्ति प्रदर्शन करने का मौका मिला तो वनप्लस 12आर ने जीत दर्ज की।

गीकबेंच सिंगल-कोर टेस्ट में वीवो वी40 ने 1164 स्कोर प्राप्त किया तथा यहां वनप्लस 12आर स्मार्टफोन 1066 स्कोर हासिल कर पाया। वहीं जब मल्टी-कोर परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां Vivo V40 का बेंचमार्क स्कोर 3216 रहा तथा OnePlus 12R ने 4311 मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त किया।

वीवो वी40 में मौजूद स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम की क्षमता रखता है। वहीं वनप्लस 12आर में दिया गया स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

विजेता : OnePlus 12R

AnTuTu टेस्ट

CPU के साथ ही GPU, Memory और UX परफॉर्मेंस में कौन सा मोबाइल बेहतर काम करता है? यह जानने के लिए हमने वीवो वी40 और वनप्लस 12आर में एनटूटू बेंचमार्क रन किया जिसमें वनप्लस मोबाइल ने वीवो स्मार्टफोन को तगड़ी पटखनी दी है। OnePlus 12R ने 4 लाख से भी ज्यादा के अंतर से Vivo V40 को हराया।

एनटूटू बेंचमार्क रन करने पर वीवो वी40 का ओवरॉल एनटूटू स्कोर 8,10,653 आया। वहीं वनप्लस 12आर को 12,40,474 एनटूटू स्कोर हासिल किया। सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और यूएक्स एनटूटू में अक्सर कोई स्मार्टफोन किसी में आगे तो किसी में पीछे होता है। लेकिन यहां Vivo V40 और OnePlus 12R में वनप्लस फोन एक तरफा बाजी मार रहा है।

AnTuTu Score Vivo V40 OnePlus 12R
सीपीयू स्कोर 264927 232053
जीपीयू स्कोर 258921 606671
मेमोरी स्कोर 124900 201361
यूएक्स स्कोर 161905 200389
ओवरॉल एनटूटू स्कोर 810653 1240474

Vivo V40 5G फोन 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 Storage टेक्नोलॉजी पर काम करता है। वहीं OnePlus 12R में 16GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 Storage तकनीक मिलती है। चिपसेट के साथ ही रैम टाइप भी एक बड़ी वजह है जो वनप्लस 12आर को आगे ले जाती है।

विजेता : OnePlus 12R

Throttling टेस्ट

वीवो वी40 और वनप्लस 12आर में Burnout benchmark app के जरिये हमने चेक किया कि टास्क लोड बढ़ने की स्थिति में कौन सा फोन ज्याद बेहतर परफॉर्म कर सकता है। यह टेस्ट तकनीक 9 मिनट तक चला जिस दौरान दोनों स्मार्टफोंस में हैवी प्रोसेसिंग हुई। थ्रॉटलिंग टेस्ट के दौरान वीवो और वनप्लस दोनों मोबाइल्स के शानदार परफॉर्म किया।

दोनों ने ही अपनी क्षमता का प्रूव करते हुए बताया कि ये स्मार्टफोन हैवी प्रोसेसिंग और मोबाइल गेमिंग के लिए ही बने हैं। इस टेस्ट में Vivo V40 ने जहां 68.8% क्षमता के साथ काम किया वहीं OnePlus 12R ने 70% प्रतिशत परफॉर्मेंस कैपेसिटी दिखाई। यहां विनर तो वनप्लस 12आर बना है लेकिन वीवो वी40 को भी पीछे नहीं माना जाना चाहिए।

विजेता : OnePlus 12R

Gaming टेस्ट

बेंचमार्क स्कोर में बेशक वनप्लस 12आर आगे रहा लेकिन थ्रॉटलिंग टेस्ट में वीवो वी40 ने भी बता दिया कि जब बात रियल परफॉर्मेंस की आएगी तो वह भी पीछे नहीं हटेगा। वहीं तब इन दोनों फोंस में मोबाइल गेमिंग की गई तो रिजल्ट बड़ा ही रोचक आया।

91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने इन फोंस पर 30 मिनट BGMI और 30 मिनट COD: Mobile Game खेला। वीवो वी40 की औसत फ्रेम रेट बीजीएमआई में 38.58एफपीएस तथा सीओडी में 49.6एफपीएस रही। वहीं वनप्लस 12आर का  बीजीएमआई में ऐवरेज फ्रेट रेट 34.97एफपीएस रहा तथा सीओडी में मैक्सिमम फ्रेम रेट 60एफपीएस था।

वहीं मोबाइल गेमिंग के दौरान फोन गर्म होने की बात आती है वीवो वी40 का टेम्परेचर बीजीएमआई में 5.3 डिग्री और सीओडी में 2.9 डिग्री बढ़ा। इन गेम्स में वनप्लस 12आर का तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री और 5.1 डिग्री बढ़ा। वहीं बैटरी ड्रॉप चेक किया तो इन गेम्स में वीवो फोन की बैटरी 6% और 5% घटी तथा वनप्लस स्मार्टफोन में 7% और 6% पावर ड्रॉप देखा गया।

विजेता : Vivo V40

Vivo V40 vs OnePlus 12R प्राइस कंपैरिजन

वीवो वी40 की कीमत

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹34,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹36,999
  • 16GB RAM + 256GB Storage – ₹41,999

वीवो वी40 5जी फोन भी तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसी तरह फोन को 8जीबी+256जीबी वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस फोन को Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

वनप्लस 12आर की कीमत

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹39,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹41,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹44,999

वनप्लस 12आर भारतीय बाजार में तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8जीबी रैम मॉडल को 128जीबी स्टोरेज पर 39,999 रुपये तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 12आर Cool Blue और Iron Gray कलर में खरीदा जा सकता है।

किसे खरीदें?

वनप्लस 12आर 5जी फोन का प्रोसेसर काफी तगड़ा है जो वीवो वी40 हर बेंचमार्क स्कोर में पछाड़ रहा है। वहीं जब मोबाइल में गेम खेले गए तो Vivo V40 ने शानदार परफॉर्म किया तथा यह फोन वनप्लस स्मार्टफोन से कम ​हीट हुआ। वहीं मेमोरी टेक्नोलॉजी की बात करें तो यह OnePlus 12R 5G फोन में एडवांस है।

दोनों ही फोन 3 साल की Android अपडेट के साथ आते हैं। कीमत के लिहाज से दोनों में 5,000 रुपये का अंतर है लेकिन ओवरॉल देखें तो परफॉर्मेंस कंपैरिजन में वनप्लस 12आर आगे निकलता है। ऐसे में यूजर अपने बजट के हिसाब ने निर्णय ले सकते हैं। वनप्लस बेहतर है, परंतु वीवो वी40 भी इस सेग्मेंट में बुरा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here