Xiaomi ने इंटरनेशनल मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Xiaomi 11 Youth Vitality Edition पेश किया है। यह मोबाइल फोन कंपनी ने फिलहाल अपनी होम मार्केट चीन में पेश किया है जो Snapdragon 778G chipset, 8GB RAM, 64MP Rear और 20MP Selfie Camera के साथ ही 33W fast charging सपोर्ट करता है। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस शाओमी 11 यूथ वाइटैलिटी एडिशन में क्या है खास, चलिए जानते हैं।
Xiaomi 11 Youth Vitality Edition की स्पेसिफिकेशन्स
यह शाओमी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल और पंच-होल डिजाईन पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन का डायमेंशन 160.53 x 75.2 x 6.81एमएम और वज़न 157 ग्राम है।
Xiaomi 11 Youth Vitality Edition एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12.5 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट मौजूद है। चीनी बाजार में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी मैमोरी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह शाओमी फोन LPDDR4x RAM तकनीक सपोर्ट करता है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung अपने फ्लैगशिप फोंस पर दे रही है 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट, जल्दी करें 28 दिसंबर तक ही चलेगा ऑफर
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 11 यूथ वाइटैलिटी एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने अपने इस फोन को 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है।
Xiaomi 11 Youth Vitality Edition डुअल सिम फोन है जो एनएफसी, आईआर ब्लास्टर व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 4,250एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।
Xiaomi 11 Youth (Vitality Edition) कीमत
शाओमी ने चीनी बाजार में अपने इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 1999 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 23,500 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा इसका दाम 2299 युआन यानी 27,300 रुपये के करीब है। चीन में यह फोन white, blue, peach और black hues कलर में लॉन्च हुआ है।