
इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी Xiaomi पिछले कई दिनों से इंटरनल मीडिया में छाई हुई है। खबर है कि कंपनी आने वाली 11 फरवरी को अंर्तराष्ट्रीय टेक मंच पर अपनी ‘मी सीरीज़’ का विस्तार करने वाली है और सीरीज़ के तहत कंपनी के दो पावरफुल स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक दोनों ही स्मार्टफोंस का पर्दे में रखा गया है लेकिन विभिन्न लीक्स में फोन की कई डिटेल्स सामने आ चुकी है। वहीं आज फिर से Xiaomi Mi 10 Pro से जुड़ा एक नया लीक सामने आया है जिसमें बताया गया है कि यह डिवाईस 16 जीबी की ताकतवर रैम मैमोरी के साथ लॉन्च होगा।
Xiaomi Mi 10 Pro के इस ताजा लीक में चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें फोन के सेटिंग मेन्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में सेटिंग मेन्यू में ‘अबाउट’ पेज खुला हुआ है जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स छपी हुई है। इस स्क्रीनशॉट में फोन का नाम Mi 10 Pro 5G लिखा गया है जिससे पता चलता है कि यह डिवाईस 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा।
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी मी 10 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शेयर की गई फोटो से पता चला है कि यह स्मार्टफोन 2080 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 16 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ ही डिवाईस में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। Mi 10 Pro 5G को फोटो में मीयूआई 11 वर्ज़न से लैस बताया गया है तथा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है।
Xiaomi Mi 10 Pro 5G को कंपनी की ओर से क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो यह फोन 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही मी 10 प्रो के बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,250एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। बता दें कि एक अन्य लीक में कहा गया है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा।
Xiaomi की ओर से अभी Mi 10 और Mi 10 Pro की लॉन्च डेट शेयर नहीं की गई है लेकिन पिछले दिनों सामने आए एक पोस्टर के अनुसार शाओमी 11 फरवरी को शंघाई शहर में एक ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन टेक मंच पर एंट्री लेंगे। गौरतलब है कि 11 फरवरी को Samsung भी एक इंटरनेशनल ईवेंट आयोजित कर रही है जिसमें Galaxy S20 को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने अपने इस ईवेंट को ‘Galaxy Unpacked’ नाम दिया है और इस दिन सैमसंग का फोल्डेबल फोन की टेक मार्केट में दस्तक दे सकता है। बहरहाल 91मोबाइल्स अभी लीक में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं करता है।