Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, 11 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi ‘मी सीरीज़’ पिछले कई दिनों से चर्चा में छाई हुई है। कंपनी इस सीरीज़ के तहत Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिन्हें लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। चर्चा थी कि ये फ्लैगशिप डिवाईस फरवरी महीने में टेक बाजार में उतारे जाएंगे। वहीं अब Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट पर शाओमी का एक पोस्टर शेयर हुआ है जिसमें बताया गया था कि कंपनी मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन आने वाली 11 फरवरी को चीनी बाजार में लॉन्च कर देगी। इस पोस्टर में लॉन्च डेट के साथ ही फोन की फोटो भी दिखाई गई है।

Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro यह पोस्टर कंपनी की ओर से नहीं बल्कि एक टिपस्टर द्वारा शेयर किया गया है। इस पोस्टर के अनुसार शाओमी 11 फरवरी को शंघाई शहर में एक ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन टेक मंच पर एंट्री लेंगे। गौरतलब है कि 11 फरवरी को Samsung भी एक इंटरनेशनल ईवेंट आयोजित कर रही है जिसमें Galaxy S20 को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने अपने इस ईवेंट को ‘Galaxy Unpacked’ नाम दिया है और इस दिन सैमसंग का फोल्डेबल फोन की टेक मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Xiaomi Mi 10 pro could launch on 11 february poster leaked with snapdragon 865 5g chipset

शाओमी मी 10 की ही बात करें तो सामने आए लॉन्च पोस्टर में Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro के बैक पैनल को दिखाया गया है। इस पोस्टर में दो फोन दिखाए गए हैं जिनमें एक का कलर ब्लैक है तथा दूसरे का व्हाईट है। फोटो में फोन रियर पैनल पर दाईं ओर एक स्ट्रीप दी गई है जिसपर चार कैमरा सेंसर लगाए गए हैं। यहां दो कैमरा सेंसर उपर की ओर दिए गए हैं, इनके बाद एक फ्लैश लाईट लगी है और फ्लैश के नीचे अन्य दो सेंसर मौजूद है। यह भी पढ़ें : POCO अब भी जिंदा है! Xiaomi से अलग होकर करेगा काम

Xiaomi Mi 10 सीरीज़ के इन स्मार्टफोंस के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 108MP लिखा गया है जो यह साफ करता है कि कंपनी की इस सीरीज़ में आने वाले स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे। फोटो में फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। सामने आए पोस्टर में फोन की फोटो और लॉन्च डेट के साथ ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G भी लिखा गया है जो इस सीरीज़ में देखने को मिलेगा। बहरहाल जब तक शाओमी स्वयं Mi 10 और Mi 10 Pro के लॉन्च की जानकारी नहीं देती तब तक इस डेट का पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

सामने आए लीक्स के अनुसार शाओमी मी 10 को 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी। Xiaomi Mi 10 एंडरॉयड 10 के साथ ही क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक में Xiaomi Mi 10 को तीन वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन को डुअल मोड 5जी और एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस बताया गया है। यह भी पढ़ें : सबसे अलग डिजाईन वाला OPPO Find X2, खुद देखें इस फोन की अनूठी लुक

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन में Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एक कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का होगा। वहीं एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा जो डेफ्थ सेंसर या मैक्रो लेंस हो सकता है। लीक की मानें तो Mi 10 में 30x digital zoom देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए शाओमी मी 10 में 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। वहीं Mi 10 Pro को शाओमी की अपनी 66वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 4500एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here