Redmi 10X गूगल पर हुआ लिस्ट, Xiaomi जल्द लॉन्च करने वाली है कम कीमत वाला यह शानदार फोन

Join Us icon

Xiaomi ने आज भी भारतीय बाजार में अपने तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट्स में 108मेगापिक्सल कैमरे वाले फ्लैगशिप फोन Mi 10 के साथ ही Mi True Wireless Earphones 2 और Mi Box शामिल है। ये शानदार डिवाईस आने वाले दिनों में बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगे। मी सीरीज़ के तहत पावरफुल फोन जोड़ने के बाद अब शाओमी अपनी ‘रेडमी’ सीरीज़ में भी नया डिवाईस शामिल करने की तैयारी है। शाओमी का एक नया फोन Redmi 10X नाम के साथ Google Play Console पर लिस्ट हुआ है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

Redmi 10X को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किए जाने के बाद एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि शाओमी रेडमी 10एक्स नाम के फोन पर काम शुरू कर चुकी है और इसे आने वाले दिनों में बाजार में उतार देगी, वहीं साथ ही इस लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठ गया है। गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। यहां फोन का स्क्रीन साईज़ तो नहीं बताया गया है लेकिन यह जरूर खुलासा हुआ है कि रेडमी 10एक्स की डिसप्ले 440DPI वाली होगी।

xiaomi Redmi 10X Google Play Console listing specs chipset leaked price india launch sale mi 10

रेडमी 10एक्स को इस लिस्टिंग में एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है इसके साथ फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग में Redmi 10X को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है तथा साथ ही इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है। बहरहाल गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से यह भी साफ हो गया है कि Redmi 10X सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च होगा।

Xiaomi Mi 10

आज ही इंडिया में लॉन्च हुए शाओमी मी10 की बात करें तो इस फोन को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ ही 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बता दें कि Xiaomi Mi 10 एक 5G फोन है तथा यह LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज सपोर्ट करता है।

xiaomi Redmi 10X Google Play Console listing specs chipset leaked price india launch sale mi 10

कंपनी की ओर से फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह फोन आज दोपहर 2 बजे से ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग अमेज़न इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट हो गया है जो 17 मई के बाद डिलीवरी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Xiaomi Mi 10 के डिजाईन, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जैसी सभी डिटेल्स को जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here