200W Fast Charging की ताकत से लैस होगा iQOO 11 Pro 5G फोन, बाकी स्पेसिफिकेशन्स भी होगी दमदार

Join Us icon

iQOO 11 series बेहद जल्द टेक मंच पर दस्तक दे सकती है। कंपनी ने हालांकि अभी तक आईकू 11 सीरीज़ लॉन्च डेट और इसमें शामिल होने वाले मोबाइल फोंस पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि इसी महीने यानी नवंबर में iQOO 11 और iQOO 11 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। विभिन्न लीक्स में इन मोबाइल फोंस की कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है तथा नए लीक में खबर मिली है कि आईकू 11 स्मार्टफोन 120W fast charging तथा आईकू 11 प्रो स्मार्टफोन 200W fast charging तकनीक सपोर्ट करेगा।

iQOO 11 series

आईकू 11 और आईकू 11 प्रो दोनों की स्पेसिफिकेशन्स लीक में शेयर की जा चुकी है। ताजा लीक में इन दोनों मोबाइल फोंस की बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा हुआ है जिसके अनुसार iQOO 11 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी। वहीं दूसरी ओर iQOO 11 Pro स्मार्टफोन 200वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा तथा इस फोन में 4,700एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी।

200W fast charging iQOO 11 Pro Specifications leaked iQOO 11 series launch details

iQOO 11 Pro Specifications

आईकू 11 प्रो को लेकर बताया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर ​लॉन्च किया जाएगा तथा मोबाइल फोन में 16 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार इस आईकू मोबाइल में 6.78 इंच ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो पंच होल स्टाईल पर बनी होगी तथा क्यूएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।

200W fast charging iQOO 11 Pro Specifications leaked iQOO 11 series launch details

फोटोग्राफी के लिए आईकू 11 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 14.6 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO 11 Pro में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Xiaomi 13 Pro: इस फोन में मिलेगा 50MP + 50MP + 50MP Camera और दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर!

iQOO 11 Specifications

आईकू 11 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP Samsung GN5 प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल पोर्टरेट टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here