2023 में Instagram reels कैसे बनाएं, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

इंस्टाग्राम पर मजेदार छोटे वीडियो के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की जाती हैं।

Join Us icon

शॉर्ट वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए यूट्यूब पर शॉर्ट्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स और अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म सी वजह से पॉपुलर हो रहे हैं। अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर पॉपुलर होना चाहते हैं तो हम आपको इस आज इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के टिप्स देने वाले हैं। इन टिप्स को फॉलो कर आप भी शानदार रील बनाकर उसे वायरल कर फेमस हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Instagram पर Reels बनाने का तरीका

Step 1 सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें और उसे ओपन करें।
Step 2 इसके बाद अपनी प्रोफाइल को ओपन करें व राइट साइड में + आइकॉन पर क्लिक करें।

Step 3 आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलें, जिसमें से आपको Reel पर क्लिक करना हैं।

Step 4 अब आपका कैमरा ओपन हो जाएगा। इसके बाद अब आप बीच वाले बटन पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो बनाना शुरू कर सकते है।

Step 5 इसके अलावा आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिनकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम Reels में म्यूजिक, टाइमिंग, स्पीड, लेआउट्स, इफेक्ट्स आदि एड कर सकते हैं।

Step 6 वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद एडिटिंग के ऑप्शन में जाकर इसे एडिट कर सकते हैं।

Step 7 आपको वीडियो को एडिट में भी कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसके बाद फिर नेक्सट पर क्लिक करें।

Step 8 इसके बाद रील्स को पब्लिश करने से पहले उसमे कैप्शन, टैग्स, लोकेशन एड करने का ऑप्शन आएगा।
Step 9 इतना करने के बाद यदि आप चाहे तो Video को Draft में सेव भी करे या फिर सब पब्लिश कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

Instagram पर रील रिकॉर्ड करना

जुलाई 2022 से, ज़्यादातर वीडियो रील्स के रूप में ही शेयर किए जा सकते हैं। कुछ वीडियो पर इस बदलाव का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इनमें पहले फ़ीड में पोस्ट किए गए वीडियो और Instagram वेब पर पोस्ट किए गए वीडियो शामिल हैं।

Instagram पर देखने के लिए रील्स ढूंढना

  • सबसे नीचे reels पर टैप करें।
  • और रील्स देखने के लिए स्क्रॉल करें।

आप Instagram पर अपनी रील में किस ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं

आप अपने खुद के ओरिजनल ऑडियो के साथ रील रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही, आप अन्य Reels क्रिएटर के ओरिजनल ऑडियो या Reels में ऑडियो टूल का उपयोग करके Instagram ऑडियो लाइब्रेरी से किसी ऑडियो के साथ रील रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर रियल वायरल कैसे करें?

इसके लिए एक अच्छा Video Editor Software का इस्तेमाल करें। इसके अलावा वीडियो को इस तरह से एडिट करें जो देखने में आकर्षक लगे। साथ ही वीडियो में हैशटैग और ट्रेडिंग म्यूजिक का उपयोग करें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here