24,999 रुपये में किसकी पावर ज्यादा? देखें OnePlus Nord CE4 और iQOO Z9s Pro की ताकत का कंपैरिजन

Join Us icon

आइकू ज़ेड9 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है जिसके तहत iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro रिलीज हुए हैं। बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये तथा प्रो मॉडल का प्राइस 24,999 रुपये से शुरू होता है। जितना आइकू ज़ेड9एस प्रो का रेट है, उतना ही प्राइस OnePlus Nord CE4 5G फोन का भी है। समान कीमत पर ​कौन सा मोबाइल अधि​क पावर रखता है, वनप्लस नोर्ड सीइ4 या आइकू ज़ेड9एस प्रो? इसका जवाब हमने दोनों के परफॉर्मेंस कंपैरिजन के जरिये जानने की कोशिश की है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग पावरiQOO Z9s ProOnePlus Nord CE4
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
क्लॉक स्पीड1x 2.63GHz Cortex-A715 (Kryo Prime)
3x 2.4GHz Cortex-A715 (Kryo Gold)
4x 1.8GHz Cortex-A510
1x 2.63GHz Cortex-A715 (Kryo Prime)
3x 2.4GHz Cortex-A715 (Kryo Gold)
4x 1.8GHz Cortex-A510
जीपीयूएड्रेनो 720 जीपीयूएड्रेनो 720 जीपीयू
मेमोरी12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

Geekbench परफॉर्मेंस

iQOO Z9s Pro और OnePlus Nord CE4 दोनों स्मार्टफोन एक ही प्रोसेसर पर काम करते हैं। दोेनों में ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिपसेट मौजूद है और ऐसे में इनकी प्रोसेसिंग पावर भी तकरीबन एक जैसी ही होगी। जब इन दोनों में गीकबेंच बेंचमार्क रन किया गया तो रिजल्ट भी बराबर सा ही आया।

आइकू ज़ेड9एस प्रो ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1131 प्वाइंट्स ​हासिल किए तथा वनप्लस का ​सिंगल-कोर स्कोर 1138 आया। इसी तरह मल्टी-कोर गीकबेंच बेंचमार्क स्कोर में iQOO Z9s Pro 3074 प्वाइंट्स प्राप्त किए तथा यहां OnePlus Nord CE4 का स्कोर 2950 रहा।

आइकू ज़ेड9एस प्रो और वनप्लस नोर्ड सीई4 में दिया गया स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 1.8GHz से लेकर 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

विजेता : iQOO Z9s Pro

AnTuTu टेस्ट

जब कंपेयर किए जाने वाले मोबाइल फोंस में एक जैसा ही प्रोसेसर हो, जब जरूरी हो जाता है कि CPU के साथ ही उनके GPU, Memory और UX की शक्ति को भी परखा जाए। ये चारों आस्पेक्ट मिलकर सुनिश्चित करते हैं कि फोन की प्रोसेसिंग पावर और परफॉर्मेंस कैसी है।

आइकू और वनप्लस मोबाइल में एनटूटू बेंचमार्क रन करने पर iQOO Z9s Pro का AnTuTu स्कोर 803223 आया तथा OnePlus Nord CE4 ने 819347 एनटूटू स्कोर अचीव किया। आप देखेंगे कि सभी आस्पेक्ट में वनप्लस फोन का एनटूटू स्कोर आइकू से ज्यादा जा रहा है। सिर्फ मेमोरी ही वह प्वाइंट है जिसमें ज़ेड9एस प्रो ने बढ़त बनाई है।

AnTuTu ScoreiQOO Z9s ProOnePlus Nord CE4
सीपीयू स्कोर255169269233
जीपीयू स्कोर255860256488
मेमोरी स्कोर130798129912
यूएक्स स्कोर161396163714
ओवरॉल एनटूटू स्कोर803223819347

गौरतलब है कि आइकू ज़ेड9एस प्रो में 12GB RAM की ताकत दी गई है जबिक वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 8GB RAM पर काम करता है।

विजेता : OnePlus Nord CE4

Throttling टेस्ट

जब फोन प्रोसेसर थ्रॉटल कर रहा हो तो उस स्थिति में वह कितनी स्थिरता या कितनी काबिलियत से काम कर सकता है, यह जानने के लिए हमने iQOO Z9s Pro और OnePlus Nord CE4 में Burnout बेंचमार्क का रन किया। यह ऐप तकनीक 9 मिनट तक चली और इस दौरान दोनों फोंस के प्रोसेसर पर हैवी वर्क लोड डालकर उनकी क्षमता को परखा गया।

ससे पहले तो आपको बता दें कि थ्रॉटलिंग सिचुएशन में जो प्रोसेसर अपनी कैपेसिटी का जितना अधिक प्रतिशत हिस्सा काम में लगाता है, वह उतना ही बेहतर माना जाता है। हमारे टेस्ट में आइकू ज़ेड9एस प्रो 62 प्रतिशत क्षमता के साथ ही काम कर पाया जब्कि वनप्लस नोर्ड सीई4 ने 73.1 प्रतिशत क्षमता का प्रदर्शन किया।

विजेता : OnePlus Nord CE4

Gaming टेस्ट

बेंचमार्क टेस्ट में आइकू ज़ेड9एस प्रो और वनप्लस नोर्ड सीई4 का मिलाजुला रिजल्ट आया। ऐसे में यह जानना जरूरी था ​कि इनमें से कौन सा फोन गेमिंग के लिए बेस्ट है? गेमिंग टेस्ट के लिए हमने दोनों स्मार्टफोंस में BGMI और COD: Mobile को प्ले किया तथा दोनों गेम्स को 30-30 मिनट तक चलाया। इस दौरान किस मोबाइल का टेम्परेचर कितना बढ़ा और बैटरी कितनी गिरी यह आप आगे देख सकते हैं।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई की बात पहले करें तो 30 मिनट के गेम प्ले के बाद iQOO Z9s Pro का टेम्परेचर 7.5 डिग्री बढ़ चुका था तथा बैटरी 7 प्रतिशत कम हो चुकी थी। वहीं आधा घंटा बीजीएमआई खेलने के बाद OnePlus Nord CE4 का तापमान 8.1 डिग्री बढ़ा हुआ पाया गया तथा इसकी बैटरी भी 7 प्रतिशत ड्रॉप हुई।

BGMI गेम (30 मिनट)फ्रेम रेट (औसत)फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी प्रतिशत में गिरावट
iQOO Z9s Pro36.75FPS7.5 डिग्री7 प्रतिशत
OnePlus Nord CE434.2FPS8.1 डिग्री7 प्रतिशत

कॉल ऑफ ड्यूटी गेम को आधा घंटा खेलने के बाद आइकू ज़ेड9एस प्रो 6.86° हीट हो गया तथा वनप्लस नोर्ड सीई4 का तापमान 9.3° बढ़ गया। वहीं गेमिंग के बाद जब बैटरी चेक की गई तो आइकू की पावर 6% तथा वनप्लस की बैटरी 5% घट चुकी थी।

COD गेम (30 मिनट)फ्रेम रेट (औसत)फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी प्रतिशत में गिरावट
iQOO Z9s Pro53.25FPS6.86 डिग्री6 प्रतिशत
OnePlus Nord CE452.94FPS9.3 डिग्री5 प्रतिशत

विजेता : iQOO Z9s Pro

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सiQOO Z9s ProOnePlus Nord CE4
डिस्प्ले6.77″ FHD+ 120Hz 3D Curved AMOLED6.7″ FHD+ 120Hz Fluid AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टमFunTouch OS 14 + Android 14OxygenOS 14.0 + Android 14
मेमोरी12GB RAM + 256GB Storage8GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा50MP Sony IMX882 OIS (OIS) + 8MP Sony IMX355 Ultra-wide50MP Sony LYT600 (OIS) + 8MP Sony IMX355 Ultra-wide
फ्रंट कैमरा 16MP Selfie16MP Selfie
बैटरी5,500mAh Battery5,500mAh Battery
चार्जिंग80W FlashCharge100W SUPERVOOC

कीमत का कंपैरिजन

iQOO Z9s Pro प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹28,999

आइकू ज़ेड9एस प्रो इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8जीबी रैम वाले 128जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये तथा 256जीबी स्टोरेज का रेट 26,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के सबसे बड़े 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज का प्राइस 28,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Luxe Marble और Flamboyant Orange कलर में बिकेगा।

OnePlus Nord CE4 प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी दो मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 8+128 वाले बेस वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Nord CE4 8जीबी+256जीबी वेरिएंट 26,999 रुपये में परचेज के लिए उपलब्ध है। यह वनप्लस मोबाइल Dark Chrome और Celadon Marble कलर में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9s Pro या OnePlus Nord CE4 किसमें ज्यादा ताकत?

टक्कर वाकई में तगड़ी है। iQOO Z9s Pro और OnePlus Nord CE4 लगभग हर प्वाइंट पर एक दूसरे को बराबर ताकत दिखा रहे हैं। सिर्फ प्रोसेसर ही नहीं बल्कि दोनों की डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी भी तकरीबन एक जैसी है। स्पेसिफिकेशन्स से आगे बढ़ें तो कीमत के मामले में भी आइकू ज़ेड9एस प्रो और वनप्लस नोर्ड सीई4 समान हैं।

परफॉर्मेंस कंपैरिजन की बात करें तो गेमिंग के मामले में आइकू ज़ेड9एस प्रो वनप्लस से कम हीट होता है। वहीं थ्रॉटलिंग की बात आती है तो वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन आइकू से बेहतर परफॉर्म करता है। कुल मिलाकर दोनों फोन एक जैसी पावर रखते हैं तथा किसे खरीदा है और किसे छोड़ना है, यह पूरी तरह से आपकी फेवरेट कंपनी और ब्रांड वैल्यू पर निर्भर करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here