Vivo V40e और Nothing Phone (2a) Plus का बैटरी कंपैरिजन, जानें किसने मारी बाजी

Join Us icon

हमने हाल ही में Vivo V40e और Nothing Phone (2a) Plus के बीच परफॉर्मेंस की तुलना की थी। जिससे यह पता चल सके कि कौन सा स्मार्टफोन बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है। वहीं, अब इस पोस्ट में दोनों फोन्स की बैटरी तुलना कर रहे हैं। जिससे यह भी पता लगाया जा सके कि, कौन से फोन बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड में बेहतर है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

Vivo V40e और Nothing Phone (2a) Plus की कीमत

Vivo V40eNothing Phone (2a) Plus
8GB+128GB: Rs 28,9998GB+256GB:  27,999 रुपये
8GB+256GB: Rs 30,99912GB+256GB: 29,999 रुपये

पीसी मार्क

PCMark बैटरी टेस्ट चैक करने के काम आता है। इससे किसी फोन की बैटरी कितनी देर तक चलती है, यह पता लगाया जा सकता है वो भी तब जब बैटरी 100 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक आती है। दोनों फोन्स के लिए, हमने स्क्रीन ब्राइटनेस को 80 प्रतिशत पर सेट किया और परिणामों का समय निर्धारित किया। अधिक स्कोर का मतलब ज्यादातर लंबा स्क्रीन-ऑन टाइम होता है। इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी वाले वीवो V40e ने 5000mAh की बैटरी वाले नथिंग फोन (2a) प्लस से थोड़ा बेहतर स्कोर किया है।

ध्यान देने वाली बात यह थी कि, इस टेस्ट में फोन अक्सर 10 घंटे से अधिक समय तक चलते हैं और हमेशा वास्तविक स्क्रीन-ऑन टाइम को नहीं दर्शाते, लेकिन ये स्टैंडबाय प्रदर्शन का अच्छा अंदाजा देते हैं। इस टेस्ट के परिणाम से आप देख सकते हैं कि Vivo V40e अपनी तुलना में बैटरी लाइफ के मामले में ज्यादा अच्छा साबित हुआ है।

Vivo V40eNothing Phone (2a) Plus 
PCMark score: 15 hours and 51 minutesPCMark score: 14 hours and 34 minutes

 

वीनर: Vivo V40e

YouTube स्ट्रीमिंग

स्ट्रीमिंग टेस्ट के लिए, हमने दोनों फोनों पर एक ही YouTube वीडियो चलाया, जिसमें ब्राइटनेस और वॉल्यूम को 50 प्रतिशत पर सेट किया गया था। जिससे निष्पक्षता बनी रहे। 30 मिनट बाद, Vivo V40e की बैटरी 3 प्रतिशत तक गिरी, जो कि लगभग 165mAh है। जबकि Nothing Phone (2a) Plus की बैटरी 4 प्रतिशत तक गिरी, यानी लगभग 200mAh। इसका मतलब है कि Vivo V40e स्ट्रीमिंग के दौरान कम बैटरी खर्च करता है। तो, अगर आप बहुत सारी वीडियो देखते हैं या मूवी स्ट्रीम करते हैं, तो Vivo V40e आपको बेहतर बैटरी क्षमता देगा।

Vivo V40eNothing Phone (2a) Plus 
YouTube battery drop: 3 percentYouTube battery drop: 4 percent


वीनर: Vivo V40e

गेमिंग टेस्ट

हमारे गेमिंग टेस्ट में, हमने COD: Mobile, Real Racing 3 और BGMI को दोनों फोनों पर 30 मिनट तक खेला ताकि बैटरी ड्रेन की जांच की जा सके।  सही तुलना करने के लिए, हमने ब्राइटनेस और वॉल्यूम को दोनों फोंस पर 80 प्रतिशत पर सेट किया था। टेस्ट के अंत तक, Vivo V40e की बैटरी 17 प्रतिशत तक गिर गई थी। जो लगभग 935mAh है, जबकि Nothing Phone (2a) Plus की बैटरी 19 प्रतिशत तक गिरी, जो लगभग 950mAh है। यानी गेमिंग के दौरान बैटरी दक्षता में अंतर थोड़ा ही है, लेकिन फिर भी Vivo V40e आगे है।

Vivo V40e Nothing Phone (2a) Plus 
Gaming battery drop: 17 percentGaming battery drop: 19 percent


वीनर : Vivo V40e

चार्जिंग स्पीड

वीवो वी40ई 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसके साथ कम्पैटिबल चार्जर भी आता है। इसके मुकाबले, Nothing Phone (2a) Plus 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन इसमें कोई फास्ट चार्जर नहीं है। Vivo V40e को 20 प्रतिशत से फुल चार्ज होने में लगभग 42 मिनट का समय लगा, जबकि Nothing Phone (2a) Plus को ऐसा करने में लगभग 51 मिनट लगते हैं। इस राउंड में भी Vivo V40e आगे ही रहा है।

Vivo V40e Nothing Phone (2a) Plus 
Charging time: 42 minutesCharging time: 51 minutes

वीनर: Vivo V40e

निष्कर्ष

Nothing Phone (2a) Plus से तुलना करने पर Vivo V40e हर मामले में वीनर रहा है। क्योंकि, यह सभी बेंचमार्क और रियल-वर्ल्ड टेस्ट्स में Nothing Phone (2a) Plus को पछाड़ कर आगे निकला है। अगर आप ऐसा डिवाइस चाहते हैं जो शानदार बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग स्पीड वाला हो तो Vivo V40e बेहतर विकल्प है।

 इन स्मार्टफोंस की टेस्टिंग उज्ज्वल शर्मा और आदित्य पांडे ने की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here